जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमण की जद में आ गये हैं. सीएम गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक दिन पहले बुधवार को सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सीएम गहलोत ने गुरुवार को सुबह ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी को साझा किया है.
सीएम गहलोत ने बताया कि कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएम ने ट्वीट करते हुये कहा कि ''कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा''.
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत भी बुधवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं थी. इसकी जानकारी भी खुद सीएम गहलोत ने ट्वीट करके साझा की थी. अपने इस ट्वीट में गहलोत ने बताया था कि प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही गहलोत ने यह भी कहा था कि ऐहतियात के तौर पर वे भी आइसोलेशन में जा रहे हैं
राजस्थान के सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से कहा- ऑक्सीजन ढोने वाले टैंकरों का भी अधिग्रहण करे केंद्र
राजस्थान : किराना दुकानें सुबह 6 से 11 खुलेंगी, 7 दिन में 1 लाख नए संक्रमित मिले, 450 मरीजों की मौत
एक्शन में राजस्थान सरकार: निजी वाहनों के एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर लगाई रोक
राजस्थान: गहलोत सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को मुफ्त लगायेगी कोरोना वैक्सीन
राजस्थान ने कोलकाता को हराकर दर्ज की सीजन में दूसरी जीत, मॉरिस ने झटके 4 विकेट
आईपीएल: केकेआर ने 9 विकेट खोकर बनाए 133 रन, राजस्थान को दिया 134 रनों का टारगेट
Leave a Reply