कोरोना महामारी में भवन निर्माण श्रमिकों को हो रही है परेशानी, प्रशासन दे राहत : एचएमएस महामंत्री मुकेश गाालव

कोरोना महामारी में भवन निर्माण श्रमिकों को हो रही है परेशानी, प्रशासन दे राहत : एचएमएस महामंत्री मुकेश गाालव

प्रेषित समय :18:43:38 PM / Wed, May 5th, 2021

कोटा. कोरोना महामारी के कारण भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर कार्य पर आने व जाने के लिये काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. सुबह तो वह अपने कार्यस्थल पर चले जाते हैं, परन्तु शाम को वापस अपने घर पर आते हैं तो उनको पुलिस प्रशासन रोकता है तथा उनको क्वारेन्टिन कर देता है. जिससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हिन्द मजदूर सभा से संलग्न आजाद हिन्द बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री कॉम मुकेश गालव से मिलकर इस समस्या का समाधान करने की मांग रखी. इस गंभीर समस्या पर श्री गालव ने जिला कलेक्टर जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी इंडस्ट्री में निर्माण कार्य चालू हैं, ऐसे में भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों को कार्यस्थल पर आने-जाने में नहीं रोका जाये. इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाये, ठेकेदारों व भवन मालिकों को निर्देश दिये जायें कि वह अपने अधीन कार्यरत श्रमिकों को पहचान पत्र जारी करे, जिससे उनको आने जाने में परेशानी नहीं हो. श्री गालव ने बताया कि यह समस्या गंभीर है ,इस पर जिला प्रशासन को समस्या का स्थाई समाधान किया जाना चाहिये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंजीनियर्स की लापरवाही से हुई कोटा में मिट्टी में दबकर रेल कर्मी की मौत, WCREU ने कहा- सीआरएस से हो जांच

कोटा में कूड़ा गाड़ी के जरिए सांप्रदायिक ऑडियो चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

पमरे के कोटा में अंडरब्रिज के पास खुदाई के दौरान हादसा, 4 मजदूर दबे, 1 की मौत

Leave a Reply