रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस सहित 28 ट्रेनें की रद्द

रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस सहित 28 ट्रेनें की रद्द

प्रेषित समय :19:35:48 PM / Thu, May 6th, 2021

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से साथ फैल रहा है. इसकी वजह से जहां रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं. कोरोना के प्रसार को लेकर लगाई गई रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है. इस बीच भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के देश में रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं. बीते 24 घंटे में 4 लाख 12 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 24 घंटे के अंदर नए केस और मौत की यह सर्वाधिक संख्या है. भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार, कहा आप शुतुरमुर्ग की तरह कर रहे हैं व्यवहार

आईपीएल के बायो बबल में सेंध, 2 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने की एफआईआर

असम में जीत कर भी भाजपा मुश्किल में, दिल्ली से मंत्री रवाना, दो गुट में बंटे एमएलए

Leave a Reply