भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका, जीडीएमओ समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी

भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका, जीडीएमओ समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी

प्रेषित समय :11:13:43 AM / Thu, May 6th, 2021

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने जीडीएमओ समेत कई अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://nfr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2021 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 11 पदों को भरा जाएगा। विभाग की ओर से उम्मीदवारों का इंटरव्यू 11 मई 2021 को सुबह 11 बजे से लिया जाएगा। आपको बता दें कि रेलवे की ओर से वैकेंसी की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

पदों का नाम और संख्या-

नेत्र-विशेषज्ञ- 1 पद

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 10 पद

शैक्षणिक योग्यता-

• स्पेशलिस्ट: उम्मीदवार को संबंधित विषय / क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा के साथ न्यूनतम एमबीबीएस होना चाहिए और उसे भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

• जीडीएमओ: उम्मीदवार को भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम एमबीबीएस पास डिग्री या एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप के बाद भारत के किसी भी राज्य मेडिकल काउंसिल के वैलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

आयु सीमा-

1 मई 2021 तक उम्मीदवार की आयु सीमा 53 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सेवानिवृत्त डॉक्टरों की आयु 1 मई 2021 को 67 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

अन्य जरूरी जानकारी-

चयनित उम्मीदवारों को ओरिजनल सर्टिफिकेट, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, सर्विस सर्टिफिकेट, और लास्ट पे सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्टाफ नर्स और डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी, अब 30 मई तक कर सकेंगे आवेदन

सीमा सड़क संगठन ने पदों की संख्या बढ़ाकर 627 की

यूपी में आरओ एआरओ के 328 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी

ओडिशा राज्य के गैर-सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में 972 लेक्चरर पदों पर वैकेंसी

Leave a Reply