दमोह उपचुनाव को लेकर भाजपा में तकरार शुरु: विधायक अजय विश्रोई ने कहा क्या हार की जबावदारी टिकट बांटने वाले, चुनाव प्रभारी लेगें

दमोह उपचुनाव को लेकर भाजपा में तकरार शुरु: विधायक अजय विश्रोई ने कहा क्या हार की जबावदारी टिकट बांटने वाले, चुनाव प्रभारी लेगें

प्रेषित समय :18:41:50 PM / Sat, May 8th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर.  मध्यप्रदेश के दमोह में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी शिकस्त के बाद राजनीति गरमा गई है. संगठन ने हार का ठीकरा सीधे पूर्व मंत्री व सात बार के विधायक जयंत मलैया व उनके बेटे पर फोड़ते हुए निष्कासित कर दिया है, वहीं कलेक्टर से लेकर एसपी तक को बदल दिया है. ऐसे भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्रोई ने बार फिर शीर्ष नेतृत्व को ही निशाने पर ले लिया है, उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए कहा है कि क्या हार की जबावदारी टिकट बांटने वाले व चुनाव प्रभारी लेगें.

                        पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्रोई द्वारा डाली गई पोस्ट के बाद कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व पार्टी अध्यक्ष पर निशाना साधा है, कांग्रेस के नेता केके मिश्रा ने एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि कलेक्टर व एसपी के तबादले किए गए है, क्या भाजपा इन्ही के बल पर आज तक चुनाव जीतती आई है. हर तरफ राहुल गांधी की हार के बाद भाजपा द्वारा लिए जा रहे निर्णय अब चर्चा का विषय बनते जा रहे है, पार्टी ने पूर्व मंत्री जयंत मलैया उनके बेटे सिद्धार्थ सहित पांच मंडल अध्यक्षों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जिसपर जयंत मलैया ने कहा कि हार का ठीकरा किसी पर तो फोडऩा था तो मुझ पर और मेरे बेटे पर फोड़ दिया. शिवराजसिंह चौहान  हार की जिम्मेदारी तो लेगें नही, उन्होने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की सभाओं में उपस्थित रहा, भाषण भी दिए, सिद्धार्थ को भी संगठन मंत्री के साथ काम पर लगाया गया फिर कैसे कह सकते है राहुल लोधी मेरे कारण हार गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में एक्टिव मामले एक लाख के पार, इंदौर, भोपाल में बढ़ रहे मरीज, जबलपुर में कुछ राहत

गुजरात पुलिस ने एक युवक को जबलपुर से पकड़ा, यहां पर भी बिके 200 से ज्यादा नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन

एमपी : नवविवाहित दंपती ने किया सुसाइड, जबलपुर में लड़की घर में फंदे से झूली, खबर सुन जर्मनी में इंजीनियर पति ने दे दी जान

Leave a Reply