पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली के अनुसार 1 जून से 9 जुलाई के मध्य शुभ समय

पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली के अनुसार 1 जून से 9 जुलाई के मध्य शुभ समय

प्रेषित समय :19:22:46 PM / Sat, May 8th, 2021

भारत और पीएम नरेंद्र  मोदी  की कुंडली से कब शुभ समय आयेगा

कहते है जैसा राजा वैसी प्रजा राजा के अच्छे और बुरे समय का भुगतान जनता को ही करना पड़ता है,वर्तमान मे नरेंद्र  मोदी देश के पंतप्रधान है, उनका अच्छा और बुरा समय मई 2024 तक देश की जनता के लिए काफी मायने रखता है, क्योकि वर्तमान कोविड परिस्थिति से आम आदमी काफी दुखी है खासकर कोरोना की दूसरी लहर ने भारत को हिलाकर रख दिया है,आइये देखते है मोदी जी की कुंडली के अनुसार भारत का समय

पीएम नरेंद्र  मोदी की कुंडली

वृश्चिक राशि और लगन के पीएम नरेंद्र  मोदी को वर्तमान मे चंद्र मे शुक्र की दशा 1 अक्टूबर 2019 से प्रारम्भ हुई है,शुक्र इस पत्रिका मे परम मारक है,मोदी जी के भाग्येश चंद्र की दशा मे यह अंतर सबसे खराब गुजर रहा है,चंद्र जहा दूध है तो शुक्र दही है, 2011 से शानदार चल रही दूध जैसी दशा मे शुक्र का अंतर दूध का दही मे परिवर्तन का कारण हो गया,यानी चंद्र की महादशा का सबसे बुरा समय चल रहा है, जो की 27 मई को 2021 को खत्म हो जाएगी, इस तारीख के बाद मोदी जी को चंद्र मे सूर्य का अंतर चालू हो जायेगा, जो उन्हे पुनः मान सम्मान दिलाएगा,हम ये कह सकते है की 1 जून के बाद स्थिति निश्चित रूप से सुधरेगी ,आगे उनकी कुंडली मे अच्छी दशा ही रहेगी, जो देश के लिए उत्तम रहेगी. 

1 दिसंबर से मंगल की दशा-

1 दिसंबर से मोदी जी को मंगल की दशा लगेगी, जो उनकी कुंडली की राजयोगकारी दशा रहेगी, इस दशा मे भारत अपने शत्रुओं का सफाया कर देगा,यह दशा देश के लिए अति शुभ रहेगी, इस दशा मे चीन और पाकिस्तान को भारत सबक सिखाएगा, मोदी जी की यह दशा देश को मजबूत और विजय श्री के मार्ग मे ले जायेगी. 

भारत की कुंडली और वर्तमान समय-

15 अगस्त 1947 के अनुसार स्वतंत्र भारत की जो कुंडली है, इसमें वर्तमान मे चंद्र की महादशा मे शनि का अंतर चल रहा है, चंद्र की दशा मे शनि का अंतर विष योग बनाता है, यह समय मानसिक पीड़ा का होता है,भारत की कुंडली मे यह समय दिसंबर 2019 से प्रारम्भ हुआ है, और 9 जुलाई 2021 को यह समय खत्म हो जाएगा, निश्चित रूप से इस तारीख के बाद भारत मे स्थिति सामान्य होना प्रारंभ हो सकती है,15 अगस्त 2021 के बाद भारत को स्वतंत्रता का 75 वर्ष प्रारम्भ हो जायेगा जिसका कुल योग 3 होता है, निश्चित रूप से जुलाई अगस्त माह तक स्थिति काफी हद तक नियंत्रण मे होगी, भारत के पराक्रम भाव मे पांच ग्रह है इसलिए भारत फिर उठ खड़ा होगा, इसमें कोई शंका नही है, सब लोग आत्मबल बनाकर रखे, निश्चित रूप से जीतेगा भारत और हारेगा कोरोना. 

निष्कर्ष- देश के पंत प्रधान मोदी जी की कुंडली से 1 जून से और भारत की कुंडली मे 9 जुलाई से समय सुधरेगा,निश्चित रूप से इन दो तारीखो के मध्य से ही भारत का समय सुधरना प्रारम्भ हो जायेगा. 

पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु 

9893280184,7000460931

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 8 मई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

प्रदीप द्विवेदीः मई 2021 का मासिक राशिफल...

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 1 मई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

Leave a Reply