दिल्ली में भी एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, 17 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

दिल्ली में भी एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, 17 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

प्रेषित समय :12:35:43 PM / Sun, May 9th, 2021

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ा दिया है. यह 17 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस बार लॉकडाउन के दौरान दिल्‍ली मेट्रा भी बंद रहेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा, जो कि अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली में कल से मेट्रो चलनी बंद होगी.

दिल्ली में सबसे पहले 19 अप्रैल की रात बजे से 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था। बाद में 25 अप्रैल को इसे एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया था जो 3 मई को सुबह 5 बजे खत्म होने वाला था। लेकिन अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे एक और हफ्ते के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। ऐसा दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किया गया है।

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 375 और मरीजों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 27,047 नए मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में केस पॉजिटिविटी रेट 32.69 प्रतिशत रही। शुक्रवार को लगातार नौवां दिन था जब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 300 से अधिक मौतें हुईं। अब दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,49,333 हो गई जिसमें से 10.33 लाख से अधिक संक्रमण मुक्त हो गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 16,147 है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना के विरुद्ध एक्शन में सीएम स्टालिन, तमिलनाडु में लागू किया 14 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: 10 मई से राज्य में लागू होगा 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन

एमपी में अब 17 मई तक लॉकडाउन, और अधिक सख्ती होगी, सीएम ने कहा गांव में संक्रमण नहीं रोका तो हालात बेकाबू हो जाएगें

कोरोना के चलते केरल में 8 मई से 16 मई तक लॉकडाउन का ऐलान

उत्तरप्रदेश सरकार ने 10 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, घर-घर जा रही कोरोना टीम

Leave a Reply