गूगल असिस्टेंट में आया नया फीचर, आपके कहने पर सुनाएगा वैक्सीन सॉग

गूगल असिस्टेंट में आया नया फीचर, आपके कहने पर सुनाएगा वैक्सीन सॉग

प्रेषित समय :10:59:40 AM / Mon, May 10th, 2021

नई दिल्ली. यूनाइडेट स्टेट अमेरिका में हर नागरिक के लिए कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने की खबर के साथ ही गूगल  ने इसे सेलिब्रेट करने का नया तरीका निकाला है. उसने अपने गूगल असिस्टेंट में एक नया सिंगिंग फीचर इस वॉइस असिस्टेंट डिवाइस में अपलोड किया है. जिसके बाद अब गूगल असिस्टेंट यूजर के कहने पर भी वैक्सीन सॉग सुनाएंगा.  ये फीचर गूगल असिस्टेंट के साथ स्मार्टफोन होम, नेस्ट स्पीकर्स के साथ काम करता है. इसका खुलासा सबसे पहले एंड्रॉयड पुलिस ने किया है. यूजर्स अगर इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें बस हे गूगल कहना होगा और फिर उनका वैक्सीन सॉन्ग चालू हो जाएगा. यूजर्स इसके बाद वैक्सीन सॉन्ग को अपने मनमुताबिक सेट कर सकते हैं. यानी की वो मेल वॉइस में गाना सुनना चाहते हैं या फीमेल वॉइस में ये यूजर्स ऑप्शन में से चुन सकते हैं. गाने के लिरिक्स का क्रेडिट उन साइंटिस्ट को दिया गया है जिन्होंने वैक्सीन बनाई है. इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी जोड़ा गया है.

इसलिए तैयार किया गया सॉन्ग

हालांकि लिरिक्स में ज्यादा कुछ खास नहीं है, लेकिन इस गाने को इसलिए तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकें. गूगल असिस्टेंट लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स को रोलआउट करता रहता है. गूगल ने हाल ही में कई नए फीचर्स का ऐलान किया. गूगल असिस्टेंट को मिले नए अपडेट में कई सारे एंटरटेनमेंट कंटेंट, फैमिली बेल फीचर और एक ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग फीचर को शामिल किया गया है. नए ब्रॉडकास्ट फीचर की मदद से गूगल असिस्टेंट आपके किसी भी परिवार के सदस्य को मैसेज भेज सकता है. ये मैसेज सीधे स्मार्टफोन गूगल होम और गूगल नेस्ट पर जाएंगे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नेपाल की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक, फीचर्स और कीमत के मामले में मचा रही है धमाल

Telegram के 5 खास फीचर्स जो आपको WhatsApp पर भी नहीं मिलेंगे

WhatsApp पर नया फीचर! पहले से Voice Note सुनना होगा और आसान

दमदार फीचर्स से लैस Oppo A94 5G स्मार्टफोन हुआ लांच

Zebronics ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च की शानदार स्मार्ट वॉच

Leave a Reply