अच्छी खबर: पाँच दिन बाद 4 लाख से नीचे रहा नये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

अच्छी खबर: पाँच दिन बाद 4 लाख से नीचे रहा नये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

प्रेषित समय :10:23:31 AM / Mon, May 10th, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. हर दिन कोरोना के नए आंकड़े डरा रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते ग्राफ के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना से थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है.

नए मरीजों का आंकड़ा 5 दिन में पहली बार 4 लाख के नीचे आया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 3 लाख 66 हजार 161 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 3,754 लोगों को इस दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी है. शनिवार की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 3 हजार 738 नए मामले सामने आए थे, जबकि 4092 मरीजों की मौत हुई थी.

देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन ये कहना कि भारत में कोरोना का पीक खत्म हो चुका है ये सही नहीं होगा. पिछले एक दिन में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के बाद देश में अब तक 2,46,116 लाख मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

देश में अब तक कुल 2,26,62,575 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 37,45,237 लाख हो चुकी है. देश में अब तक 1,86,71,222 करोड़ मरीज कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं.

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,01,737 हो गई है.

वहीं 572 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 75,849 हो गई है. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वर्ष 5 अप्रैल के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन में 50,000 से कम नए मामले सामने आए हैं. पांच अप्रैल को राज्य में 47,288 नए मामले सामने आए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना संक्रमण के बाद अब एमपी में ब्लैक फंगस का खतरा, भोपाल-इंदौर में मिले कई मरीज

कोरोना काल में कहां गायब हो गईं आर्थिक भ्रष्टाचार की जांच करने वाली सरकारी एजेंसियां

दो प्रभारी डाक्टरों के बीच फंसा जबलपुर का शहपुरा स्वास्थ्य केन्द्र, कोरोना संकटकाल में भी नहीं हो रहा मरीजों का इलाज

सेना के 400 रिटायर्ड डॉक्टर संभालेंगे कोरोना के खिलाफ मोर्चा, देश भर में होंगे तैनात

केंद्र सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना से निपटने के लिए निकायों को दिए 8,923 करोड़ रुपये

Leave a Reply