एमपी के जबलपुर में आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, 22 हजार रुपए में बेच रहे थे एक सिलेंडर, पुलिस की दबिश में खुलासा

एमपी के जबलपुर में आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, 22 हजार रुपए में बेच रहे थे एक सिलेंडर, पुलिस की दबिश में खुलासा

प्रेषित समय :15:43:33 PM / Mon, May 10th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना जैसी महामारी के बीच मानवीय संवेदनाएं भूलकर सिर्फ कमाई में लगे कुछ लोगों ने  जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन से लेकर आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे है. ऐसे ही एक कारोबारी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो होटल ऋषि रीजेंसी के बाजू में स्थित दुकान से 22 हजार रुपए में एक सिलेंडर बेच रहा था.

                            पुलिस के अनुसार संजय कुमार दाहिया उम्र 30 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया लालमाटी घमापुर निवासी सिटी अस्पताल में वार्ड वॉय के पद पर है, वह मरीजो के इलाज के लिए आक्सीजन गैस सिलेंडर लेकर आता है, आक्सीजन की जरुरत पडऩे पर ऋषि रीजेंसी होटल के बाजू में इमाम खान पिता रमजान खान की गैस सिलेंडर की दुकान पहुंचा, जहां पर इमाम खान ने एक गैस सिलेंडर की कीमत 22 हजार रुपए बताई गई, इमाम खान द्वारा अन्य ग्राहकों को भी 22 हजार रुपए में गैस सिलेंडर बेचे जा रहे थे. इस बात की शिकायत मिलने पर क्र ाइम ब्रांच की टीम ने इमाम खान की दुकान पर दबिश देकर 7 खाली सिलेंडर, एक भरा सिलेंडर, दो छोटे आक्सीजन गैस सिलेंडर, दो आक्सीजन फैलो मीटर बरामद किए गए, पूछताछ करने पर कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं दिए गए, पुलिस ने इमान खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में एक और पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पम्प खुला, आईजी ने किया शुभारम्भ

जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया में रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाते ही कोरोना संक्रमित मरीज की मौत..! देखे वीडियो

Leave a Reply