GOQii ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट फिटनेस बैंड Vital 4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। GOQii का ये खास वियरएबल SpO2 मॉनीटर, स्टेप्स काउंट, डिस्टेंस, कैलोरी काउंट जैसी कई सारी चीजों को ट्रैक करने में काम आता है। कंपनी का दावा है कि यह बैंड एक बार चार्ज करने के बाद 7 दिन तक चलेगा। इसके साथ ही यह फिटनेस बैंड 24x7 हार्ट रेट की मोनिटरिंग भी करता है। GoQii Vital 4 में 17 एक्सरसाइज मोड हैं। इसके अलावा फिटनेस बैंड को IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डस्ट और वॉटर प्रूफ है। भारत में GOQii Vital 4 की कीमत, 4999 रखी गई है। इस बैंड को आप अमेज़न और GOQii ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। यह डिवाइस ब्लैक, पर्पल और रेड सिलिकॉन बैंड ऑप्शन में पेश किया गया है।
GOQii Vital 4 के स्पेसिफिकेशन और फीचर
>> इस बैंड GOQii ऐप कनेक्ट करने पर आपको रोज की डेटल जानकारी मिल जाएगी।
>> GOQii Vital 4 बैंड हार्ट-रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन और ब्लड ग्लूकोज मॉनिटर करेगा।
>> इस बैंड में वॉकिंग, रनिंग, वर्कआउट, साइकलिंग, वॉलीबॉल, टेनिस, टेबल टेनिस, डांस, बास्केटबॉल, क्रिकेट, योग, रिलैक्स, सिटअप, सॉकर, क्लाइम्बिंग, एरोबिक्स और जंपिंग जैसे 17 व्यायाम मोड मौजूद हैं।
>> नए फिटनेस बैंड में दमदार बैटरी मिलेगी, जो नॉर्मल यूसेज में 3 से 4 दिन का बैकअप देती है। जबकि हार्ट-रेट और टमपरेचर बंद करने के बाद 7 से 8 दिनों का बैकअप मिलता है।
>> GOQii Vital 4 बैंड 120x120 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और AMOLED कलर डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।
>> साथ ही इसमें म्यूजिक कंट्रोलर, फोन फाइंडर, अलार्म, रिमाइंडर और नोटिफिकेशन अलर्ट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Telegram के 5 खास फीचर्स जो आपको WhatsApp पर भी नहीं मिलेंगे
दमदार फीचर्स से लैस Oppo A94 5G स्मार्टफोन हुआ लांच
Zebronics ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च की शानदार स्मार्ट वॉच
रियलमी ने लॉन्च किए Realme 8 Series स्मार्टफोन जानिए फीचर्स
16 मार्च को लॉन्च होगा दमदार फीचर्स वाला iQoo Neo 5
POCO F3 स्मार्टफोन की तस्वीरें हुई लीक, ऐसे होंगे फोन के फीचर्स
Leave a Reply