देश की पहली ब्लैक फंगस यूनिट एमपी के जबलपुर-भोपाल में लगेगी, अमेरिका के डाक्टर करेगें मदद

देश की पहली ब्लैक फंगस यूनिट एमपी के जबलपुर-भोपाल में लगेगी, अमेरिका के डाक्टर करेगें मदद

प्रेषित समय :16:02:27 PM / Wed, May 12th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच अब ब्लैक फंगस के संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है, जबलपुर में ब्लैक फंगस से पीडि़त तीन लोगों की मौत के मामले भी सामने आए है, ब्लैक फंगस से निपटने के लिए जबलपुर के मेडिकल कालेज व भोपाल के हमीदिया अस्पताल में दस बिस्तर का म्यूकोरमाईक्रोसिस यूनिट व आपरेशन थियेटर स्थापित किया जाए, यह देश का पहला यूनिट होगा, इसके लिए राज्य की शिवराजसिंह चौहान सरकार अमेरिका के डाक्टरों की मदद लगी. इस आशय की जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अमेरिका के डाक्टरों से चर्चा के बाद दी है.

                               ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, हमीदिया के डाक्टर, अधिकारियों ने अमेरिका के डाक्टर मनोज जैन से इस मामले में चर्चा की, जो इस बीमारी का  बड़े पैमाने पर इलाज कर रहे है, वीडियों कान्फे्रेसिंग के माध्यम से की गई चर्चा के दौरान डाक्टर मनोज जैन ने प्रेजेंटेशन देते हुए म्यूकोर बीमारी के कारण फैलाव के आधार, प्राथमिक लक्षण की पहचान, इलाज व उपचार के मापदंड आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला. चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग की माने तो कोरोना संक्रमण व इससे स्वस्थ होने वाले मरीजों में ब्लैक फंगस के मामले बढ़े है, यह इंफेक्शन पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, इसे लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड़ पर आ गई है, इसके रोकथाम व इलाज के लिए पहले फेस में भोपाल के गांधी मेडिकल कालेज व जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में दस-दस बिस्तर की यूनिट तैयार की जाएगी, यह देश का पहला यूनिट होगा, इस बीमारी में मुख्य रुप से चार विंग को शामिल किया जाएगा, जिसमें ईएनटी, नेत्र रोग, न्यूरोलॉजी व मेडिसिन है, इन चारों विंग को मिलाकर भोपाल व जबलपुर में यूनिट की स्थापना की जाएगी.

डाक्टरों की माने तो इस बीमारी में सर्जरी की आवश्यकता होती है, जो मरीज स्वस्थ हो चुके है उनके लिए अलग से आपरेशन थियेटर बनाया गया है, राज्य सरकार इस बीमारी को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी कर रही है, यहां तक कि अपील की जा रही है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते है तो वे तुरंत ही डाक्टर से सलाह लें, गौरतलब है कि कोरोना पाजिटिव मरीजों के फेफड़ों को इंफे क्शन नियंत्रित करने के लिए स्टेराइड के हाईडोज का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके चलते ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे है, इस संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा डायबिटीज के मरीजों को है जो कोरोना का शिकार हुए है, कोरोना से रिकवरी के वक्त और बाद में भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर से चलने वाली 12 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, इंदौर, हावड़ा, लखनऊ सहित कई इंटरसिटी ट्रेन शामिल

जबलपुर में गेंहू कारोबारी की हत्या, 15 घंटे बाद पहुंची पुलिस कह रही हादसा है..! देखे वीडियो

जबलपुर में गेंहू कारोबारी की हत्या, 15 घंटे बाद पहुंची बेलखेड़ा पुलिस कह रही हादसा है..!

Leave a Reply