कोटा/विक्रमगढ़/अलोट. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन विक्रमगढ़ आलोट शाखा सचिव रमेश नायक के द्वारा आलोट में कार्यरत समस्त रेलवे कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
डबलूसीआरईयू विक्रमगढ़ आलोट शाखा के सचिव रमेश नायक ने बताया कि आलोट में कार्यरत कर्मचारियों में से 40 से अधिक कर्मचारी कोरोना पोजिटिव है, तथा कुछ कर्मचारियों की स्थिति अधिक खराब होने के चलते अन्य अस्पतालों में रेफर किए गए हैं, रेल कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर नहीं मानते हुए ना ही केंद्र सरकार वैक्सीन लगवा रही है और ना ही राज्य सरकार, जबकि रेल कर्मचारी इस भयंकर महामारी में भी दिन रात काम कर रहे है रेलवे के अनेक कार्य ऐसे होते हैं, जिनमें कर्मचारियों को इक_े रहकर काम करना पड़ता है. हालांकि सभी कर्मचारी अपनी तरफ से सतर्क हैं, फिर भी अधिक काम की वजह से कई बार सोशल डिस्टेंसिंग तथा हाथ धोने का ध्यान नहीं रहता है, इसलिए रेल कर्मचारियों का कोरोना संक्रमित होने का खतरा बहुत अधिक है अत: स्थानीय चिकित्सा प्रशासन से अनुरोध है कि आलोट में ऑनड्यूटी रेल कर्मचारियों के टीका लगवाने की व्यवस्था करें. इस सम्बंध में स्थानीय एसडीएम एवं जेडआरयूसीसी कोटा मण्डल के सदस्य नंदन राज जी जेन को वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे एम्पलाईज यूनियन के माध्यम से ज्ञापन दिया कि शीघ्र कर्मचारियों को वैक्सीन लगे. इस मौके पर टीएमसी अधिकारी अशोक मलिक, यूथ विंग सचिव जितेंद्र जोशी सुरेंद्र सिंह, खुशी शर्मा आदि मौजूद थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलकर्मचारियों को कोटा रेलवे सेकेन्ड्री स्कूल में लगेगी कोविड-19 की वेक्सीन
Leave a Reply