अपने जन्म कुण्डली से जानें शेयर बाजार से आर्थिक लाभ कब होता हैं !

अपने जन्म कुण्डली से जानें शेयर बाजार से आर्थिक लाभ कब होता हैं !

प्रेषित समय :19:48:18 PM / Thu, May 13th, 2021

शेयर बाजार एक बड़ा और व्यापारिक छेत्र है.  इस छेत्र में आर्थिक सफलता, रोजगार में सफलताए या शेयर की खरीदारी और बिक्री से धन लाभ कमाना 
यह सब कुंडली मे इस छेत्र में सफलता के योग होने पर ही सम्भव होता है.  अब बात करते है कैसे इस छेत्र में सफलता मिलती है?   

कुंडली का 5वा भाव और इस भाव का स्वामी साथ ही ग्यारहवां भाव जो कि लाभ का है शेयर बाजार में सफलता को निश्चित करता है, 

शेयर बाजार में लाभ कब होगा ...                                                         

जब दूसरे ग्यारहवे भाव के स्वामी पंचमेश या नवमेश के साथ 5 वे, 9 वे या 11 वे भाव मे बेठ जाते है तब आर्थिक लाभ ही ऐसे जातको इस छेत्र में होता है 

यदि दशमेश भी इस योग में शामिल हो जाता है तब शेयर बाजार में ऐसे जातक नोकरी भी करते है और शेयर की खरीदारी-बिक्री करके लाभ कमाते है. 

शेयर बाजार पूरी तरह आर्थिक लाभ देने वाला छेत्र है यदि जातक की कुंडली मे आर्थिक उन्नति योग शेयर बाजार में होने पर इस छेत्र में आर्थिक सफलता मिलती है. .      

यदि लग्न कुंडली मे शेयर बाजार में सफलता के योग न हो यकीन नवमांश कुंडली मे योग है और जो ग्रह नवमांश कुंडली मे योग बना रहे है 

तब उन्हीं ग्रहो की महादशाएं - अन्तरदशाये चल रही हो तब भी अपार आर्थिक लाभ इस छेत्र से जातक को होगा.  

अब कुछ उदाहरणों से समझते है किस तरह शेयर बाजार से शेयर खरीदारी बिक्री करने पर लाभ होता है और शेयर बाजार में नौकरी कैरियर आदि:

-Astrologer Nirmal choudhary

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से मई 2021 का मासिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 8 मई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

प्रदीप द्विवेदीः मई 2021 का मासिक राशिफल...

Leave a Reply