महाराष्ट्र में चक्रवात की चेतावनी, रायगढ़ तट पर लौटी 142 नौकाएं

महाराष्ट्र में चक्रवात की चेतावनी, रायगढ़ तट पर लौटी 142 नौकाएं

प्रेषित समय :16:04:52 PM / Fri, May 14th, 2021

अलीबाग. मुंबई और कोंकण क्षेत्र में 16 मई तक चक्रवाती तूफान आने की भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की चेतावनी के बीच मछली पकडऩे वाली 142 नौकाएं शुक्रवार को तट पर लौट आयीं. 

आईएमडी ने बृहस्पतिवार को एक चेतावनी जारी कर कहा था कि अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र 16 मई तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, जिससे गोवा और दक्षिण कोंकण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. 

रायगढ़ के मत्स्य पालन विभाग के सहायक आयुक्त सुरेश भारती ने बताया कि 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.  उन्होंने बताया कि मौसम संबंधी परामर्श के बाद विभाग ने मछुआरों को तट पर लौटने की सलाह दी थी.  अधिकारी ने बताया कि अलीबाग, मुरुद और उरण तालुक से मछली पकडऩे वाली कम से कम 142 नौकाएं सुबह तट पर लौट आयीं. 

आईएमडी ने कहा कि इसके कारण रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जबकि मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में सोमवार को बहुत भारी बारिश होगी.  रायगढ़ में शनिवार को बिजली कड़कने और तेज हवा चलने के साथ बारिश का अनुमान है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली हाईकोर्ट की अवमानना नोटिस के खिलाफ सुको पहुंचा केंद्र, सुको ने कहा- दिल्ली में मुंबई मॉडल देखें

रिपोर्ट में दावा: जून तक मुंबई में सामान्य हो सकते हैं हालात, 2.5 गुना तक अधिक संक्रामक है मौजूदा वेरिएंट

मुंबई के पास इन 5 खूबसूरत हिल स्टेशन जाने का बना सकते हैं प्लान

Leave a Reply