जबलपुर में पुलिस को देखते ही दूल्हा को छोड़कर भागे बाराती..!

जबलपुर में पुलिस को देखते ही दूल्हा को छोड़कर भागे बाराती..!

प्रेषित समय :16:41:48 PM / Sat, May 15th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर.  मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक टकाल के बीच कुछ लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शादी कार्यक्रम सादगीपूर्ण तरीके से निपटा रहा है तो कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे है, ऐसा ही एक मामला पाटन के ग्राम कोनीकला में सामने आया, जहां पर कोविड 19 के नियमों की अनदेखी कर बारात निकाली जा रही थी, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, जिसे देख दूल्हा को छोड़कर बारातियों में भगदड़ मच गई. 

                           पुलिस के अनुसार पाटन के ग्राम कोनीकला निवासी धनपत अहिरवार को पूर्व में नोटिस देकर पुत्र सतीष की शादी निरस्त करने के लिए सूचित किया गया था, इसके बाद भी धनपत अहिरवार बीती रात सतीष की बारात लेकर निकला, जिसमें रिश्तेदार, परिचित व गांव के कई लोग एकत्र हुए, बारात गांव से निकल रही थी, खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, पुलिस को देखते ही बारात में शामिल ग्रामीणों में भगदड़ मच गई, देखते ही देखते दूल्हा को छोड़कर सारे लोग गायब हो गए, मौके पर धनपत अहिरवार व उनका बेटा सतीष जो दूल्हा बना था, मिल गए, पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया.  

बारात निकलने से पहले पुलिस के पहुंचने को लेकर आज भी दिन भर चर्चाओं का माहौल रहा, गौरतलब है कि अभी भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कोराना गाइड लाइन की अनदेखी कर शादी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जो कोरोना संक्रमण जैसी महामारी बढ़ सकते है लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं है, वे अभी भी शादियों में भीड़ लगा रहे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के सिहोरा में भीषण सड़़क हादसा, सड़क पार कर रहे पति-पत्नि को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी से बााज नहीं आ रहे जिम्मेदार, इंफिनिटी अस्पताल के डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

अब ब्लैक फंगस की दहशत, आसपास के जिलों से जबलपुर पहुंच रहे मरीज..!

Leave a Reply