अभिमनोजः हाई लेवल मीटिंग वाले क्या मिजोरम के मंत्री से प्रेरणा लेंगे?

अभिमनोजः हाई लेवल मीटिंग वाले क्या मिजोरम के मंत्री से प्रेरणा लेंगे?

प्रेषित समय :07:44:42 AM / Sun, May 16th, 2021

नजरिया. हाई लेवल मीटिंग करने वाले और दूसरों को प्रवचन देने वाले नेता, क्या मिजोरम के मंत्री से प्रेरणा लेंगे?

यह इसलिए जरूरी है कि बड़े-बड़े पदों पर बैठे बेशर्म नेता लोगों को दो गज दूरी, मास्क है जरूरी जैसे उपदेश तो देते हैं, लेकिन खूद ही इसकी ध्ज्जियां उड़ा देते हैं.

इधर, कोरना से पूरा देश लड़ रहा है और उधर, मिजोरम के मंत्री आर लालजिरलैना की एक फोटो वायरल होत रही है, जिसमें वे अस्पताल के फर्श पर पोछा लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

खबरें हैं कि वे स्वयं कोरोना से संक्रमित हैं और पत्नी और पुत्र के साथ-साथ उनका भी अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है. जोरम मेडिकल कॉलेज के फर्श की सफाई करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हुई है.

खास बात यह है कि उनका कहना यह है कि अस्पताल के फर्श पर पोछा इसलिए नहीं लगाया था, कि वे डॉक्टर्स और नर्सों को शर्मिंदा कर सकें, बल्कि वे चाहते हैं कि लोग उनके इस काम से कुछ सीखें और एक मिसाल स्थापित करें.

उल्लेखनीय है कि आर लालजिरलैना मिजोरम सरकार में बिजली विभाग के मंत्री हैं, जिनका कहना है कि उनके लिए ये सफाई करना कोई नया काम नहीं है. वे घर में भी जब जरूरत होती है तो खुद ही साफ सफाई करना पसंद करते हैं.

बड़ा सवाल यही है कि क्या बड़े नेता केवल प्रवचन ही देते रहेंगे या फिर प्रायोगिक कार्य भी करेंगे?

https://twitter.com/mizozeitgeist/status/1393216270548410371

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आरएसएस प्रमुख भागवत की सरकार को खरी-खरी, कोरोना की पहली लहर के बाद गफलत में आ गए, इसलिए ये संकट खड़ा हुआ

पमरे के छोटे स्टेशनों में कोरोना का कस रहा शिकंजा, अस्पताल जाने छुट्यिां भी नहीं मिल रही, WCREU ने जीएम से तत्काल व्यवस्था करने मांग की

जिन कोरोना मरीजों को गुजरात के नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगे, उनमें से 90 फीसदी स्वस्थ

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई आसिम बनर्जी का कोरोना से निधन

आने लगी कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी, बढ़ा रिकवरी रेट

Leave a Reply