गोवा तट से टकराया चक्रवाती तूफान तौकते, केरल में दो और कर्नाटक में चार लोगों की मौत

गोवा तट से टकराया चक्रवाती तूफान तौकते, केरल में दो और कर्नाटक में चार लोगों की मौत

प्रेषित समय :12:16:20 PM / Sun, May 16th, 2021

नई दिल्ली. चक्रवाती तूफान तौकते गोवा के तट से टकरा गया है, जिसके बाद वहां पर भारी बारिश शुरू हो गई है। वहीं तूफान के असर वाले राज्यों केरल में 2 और कर्नाटक में 4 लोगों की भारी बारिश के कारण मौत हो गई है.

गोवा से टकराये तूफान तौकते का असर मौसम में दिखाई पड़ने लगा है. गोवा में तेज बारिश हो रही है. समुद्र के किनारे की जगह को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. तौकते के अलर्ट को देखते हुए लाइफ गार्ड लगाए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान तौकते के चलते गोवा में और तेज बारिश हो सकती है.

वहीं चक्रवाती तूफान तौकते के चलते बीएमसी ने मुलुंड में बनाए गए टेम्परवारी जंबो कोविड सेंटर से कोरोना मरीजों को मुंबई के अलग अलग अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस सेंटर में करीब 300 मरीज थे, जिसमें सिर्फ 14 मरीजों को फिलहाल यहीं पर रखा गया है, बाकी मरीजों को घाटकोपर के रजवाड़ी, भाभा और सायन अस्पताल में शिफ्ट करा दिया है.

इसके अलावा कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक चक्रवात तौकते की वजह से पिछले 24 घंटों में 6 जिलों, 3 तटीय जिलों और 3 मलनाड जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई. चक्रवात तौकते की चपेट में आने से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 73 गांव प्रभावित हुए है. वहीं केरल में भी 2 लोगों की मौत हो गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार दिनों में 75 कोरोना संक्रमितों की मौत

गोवा: नहीं थमा मौतों का सिलसिला, ऑक्सीजन की कमी से 13 और जान गईं

गोवा मेडिकल कॉलेज में 26 कोरोना मरीजों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री बोले-हाईकोर्ट करे जांच

चीन में तूफानों के डबल अटैक से कम से कम 7 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल

अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है तौकते, कई क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका

चक्रवाती तूफान कई राज्यों में बरपा सकता है कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अरब सागर में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र 16 मई तक चक्रवाती तूफान में होगा तब्दील, भारी बारिश की चेतावनी

Leave a Reply