बीजिंग. मध्य और पूर्वी चीन में 2 तूफानों में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई तथा 200 से अधिक लोग घायल हो गए. 2 अलग-अलग प्रांतों में आए इन तूफानों ने भारी तबाही मचाई है. कैडियन जिला सरकार ने बताया कि वुहान शहर में 6 लोगों की मौत हो गई और 218 लोग घायल हुए हैं. तूफान रात करीब 8:40 बजे आया और इस दौरान 86 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. तूफान के कारण कई निर्माणाधीन अस्थाई छतें और पेड़ उखड़ गए.
इसके करीब 90 मिनट पहले जियांग्सु प्रांत से लगभग 400 किलोमीटर पूर्व में स्थित शेंगजे शहर में एक अन्य तूफान आया. इस शहर की देखरेख करने वाली सुझोउ सरकार ने बताया कि तूफान के मारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए हैं.
वहीं शिन्हुआ ने बताया कि तूफान से शेंगजे में फैक्ट्रियों की इमारतें ध्वस्त हो गईं और बिजली केंद्रों को भी नुकसान पहुंचा है. फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि तूफान के चलते कई फैक्ट्रियों की इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
सुझोउ से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चीन के कमर्शियल हब शंघाई में भी जबरदस्त-आंधी तूफान के चलते अलर्ट जारी करना पड़ा. चीन के कई इलाकों में अक्सर ही बड़े और विनाशकारी तूफान आते रहते हैं, जिनमें जान माल का भारी नुकसान होता रहता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बढ़ी चीन की चिंता: शून्य के करीब पहुंची देश की आबादी में बढ़ोतरी की दर
कोरोना वायरस से डरा चीन, बचने के लिए माउंट एवरेस्ट पर विभाजन रेखा खीचेंगा
भारत के खिलाफ चीन कर रहा है पड़ोसी देश का इस्तेमाल, भूटान की एक घाटी में बसा लिया गांव
वीकेंड ऑस्ट्रेलियन का सनसनीखेज खुलासा: चीन का जैविक हथियार है कोरोना, 2015 से ही चल रही थी तैयारी
चीन ने दिया पाक को झटका, अब नहीं देना चाहता ऋण, इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें
हिंद महासागर में गिरे चीन के सबसे बड़े रॉकेट के अवशेष, कई देश थे चिंतित
Leave a Reply