इंदौर : दवा गोदाम में लगी भीषण आग, यहां रखे थे ब्लैक फंगस में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन

इंदौर : दवा गोदाम में लगी भीषण आग, यहां रखे थे ब्लैक फंगस में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन

प्रेषित समय :19:47:24 PM / Sun, May 16th, 2021

इंदौर. शहर में कोरोना से तबाही और ब्लैक फंगस के डर के बीच दवा गोदाम में भीषण आग लग गई. इस गोदाम में काफी दवाइयां और वैक्सीन जलकर खाक हो गईं. इसी गोदाम में ब्लैक फंगस बीमारी में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन भी थे. हालांकि दावा किया जा रहा है कि इंजेक्शन को बचा लिया गया है.

इंदौर में आगजनी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ ऐसा ही मामला लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के एसआर कंपाउंड स्थित भारत सिरमस एंड वैक्सीन लिमिटेड के गोदाम में देखने को मिला. यहां अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखी दवाओं और वैक्सीन को चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाडिय़ां समय पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका. वहीं ब्लैक फंगस नामक बीमारी में इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन भी गोडाउन में मौजूद थी. हालांकि इन इंजेक्शन को समय रहते वहां से निकाल लिया गया था. गोदाम में लाखों रुपए की वैक्सीन और दवाएं जलकर खाक हो गई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के भोपाल, होशंगाबाद में 24, ग्वालियर उज्जैन में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू

एमपी के भोपाल, होशंगाबाद में 24, ग्वालियर उज्जैन में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भारत से कब जायेगा कोरोना ?

Leave a Reply