इजरायल के समर्थन पर गैल गैडोट पर भड़के कट्टरपंथी, लगाया नरसंहार का आरोप

इजरायल के समर्थन पर गैल गैडोट पर भड़के कट्टरपंथी, लगाया नरसंहार का आरोप

प्रेषित समय :13:23:02 PM / Mon, May 17th, 2021

इन दिनों इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लड़ाई लगातार जारी है। इस बात से पूरी दुनिया चिंता में है। फिलिस्तीनी संगठन हमास और यरुशलम की ओर से रॉकेट हमले हुए है। इजरायल के हमले से गाजा की एक इमारत ढह गई है। इसके जवाब में हमास की और से ज्यादा रॉकेट हमले की आशंका है। इस संघर्ष को शांत करने की कोशिश की जा रही है। वहीं इजरायल की एक्ट्रेस गैल गैडोट ने भी इसपर टिप्पणी की है। जिस पर यूजर्स ने उनको ट्रोल किया है।

गैल गैडोट चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा- 'मैं बहुत दुखी हूं। यह एक दुष्चक्र है जो बहुत लंबे समय से चला आ रहा है। इजरायल को एक स्वतंत्र और सुरक्षित राष्ट्र के रूप में जीने का पूरा हक है। हमारे पड़ोसियों को भी यह अधिकार है। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं इस अकल्पनीय शत्रुता को खत्म करने की प्रार्थना करते हुए अपने नेताओं से इस समस्या का समाधान ढूंढने का निवेदन करती हूं। ताकि हम कंधे से कंधा मिलाकर शांति से रह सकें।' इस पर यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक्ट्रेस की ये बात कट्टरपंथी इस्लामियों को अच्छी नहीं लगी। एक यूजर ने एक्ट्रेस पर नरसंहार का अरोप लगा दिया। एक यूजर ने गैल गैडोट की फिल्मों का बॉयकॉट करने की मांग करते हुए एक्ट्रेस को कातिल करारा दे दिया।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इजरायल ने गाजा मेंमीडिया संस्थानों के ऑफिस वाली बिल्डिंग पर की एयर स्ट्राइक, अल-जजीरा कार्यालय हुआ ध्वस्त

वेस्ट बैंक में इजरायली बलों के साथ झड़प में 20 फिलिस्तीनियों की मौत

इजरायल का जोरदार पलटवार, हमास के 11 कमांडरों को मार गिराया

स्किन टॉप और व्हाइट जींस में काइली जेनर का बोल्ड अंदाज

किम कर्दर्शियां ने वर्कआउट आउटफिट में फैंस को किया 'क्लीन बोल्ड'

Leave a Reply