रेलवे: पमरे से निकलने वाली इस समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार, इस तारीख तक चलती रहेंगी

रेलवे: पमरे से निकलने वाली इस समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार, इस तारीख तक चलती रहेंगी

प्रेषित समय :18:20:28 PM / Wed, May 19th, 2021

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से कई समर स्पेशल ट्रेनें चला रही है. मध्य रेलवे से प्रारम्भ होने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार कर कई और ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है. इसमें से कई समर स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरेगी. अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित तिथि और समय सारीणी के साथ चलेगी. बढ़ी हुई अवधि में समर स्पेशल ट्रेनों के कॉम्पोजिशन में परिवर्तन किया गया है.

इन ट्र्रेनों की अवधि में हुई है वृद्धि

- गाड़ी संख्या 01329/01330 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को पुणे से दिनाँक 22.05.2021, 25.05.2021 27.05.2021 एवं 29.05.2021 और गोरखपुर से दिनाँक 24.05.2021, 27.05.2021, 29.05.2021 एवं 31.05.2021को चार ट्रिप के लिए.
- गाड़ी संख्या 01331/01332 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को पुणे से दिनाँक 21.05.2021, 24.05.2021, 28.05.2021 एवं 31.05.2021और दानापुर से दिनाँक 22.05.2021, 25.05.2021, 29.05.2021 एवं 01.06.2021 को चार ट्रिप के लिए.
- गाड़ी संख्या 01333/01334 पुणे-दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन को पुणे से दिनांक 26.05.2021 को और दरभंगा से दिनाँक 28.05.2021 को एक ट्रिप के लिए.
- गाड़ी संख्या 01335/01336 पुणे-भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को पुणे से दिनाँक 23.05.2021 एवं 30.05.2021 और  भागलपुर से दिनाँक 25.05.2021 एवं 01.06.2021 को दो ट्रिप के लिए.
- गाड़ी संख्या 01359/01360 सीएसएमटी-गोरखपुर-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को सीएसएमटी से दिनाँक 21.05.2021, 23.05.2021, 24.05.2021, 26.05.2021, 28.05.2021, 30.05.2021 एवं 31.05.2021 और गोरखपुर से दिनाँक 23.05.2021, 25.05.2021, 26.05.2021, 28.05.2021, 30.05.2021, 01.06.2021 एवं 02.06.2021 को सात ट्रिप के लिए.
- गाड़ी संख्या 01361/01362 सीएसएमटी-दानापुर-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन की सीएसएमटी से दिनाँक 27.05.2021 और दानापुर से दिनाँक 28.05.2021 को एक ट्रिप के लिए.
- गाड़ी संख्या 01363/01364 सीएसएमटी-दरभंगा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को सीएसएमटी से दिनाँक  25.05.2021 और दरभंगा से दिनाँक 27.05.2021 को एक ट्रिप के लिए.
- गाड़ी संख्या 01365/01366 सीएसएमटी-छपरा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को सीएसएमटी से दिनाँक 22.05.2021 एवं 29.05.2021 और छपरा से 24.05.2021 एवं 31.05.2021 को दो ट्रिप के लिए.
- यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने अब तक पहुंचाई रिकॉर्ड 10000 टन जीवनदायी गैस, ऑक्सीजन एक्सप्रेस का 13 राज्यों को मिला है लाभ

रेलवे : अब तक देश के 6000 स्टेशनों पर मिलने लगी मुफ्त WiFi सुविधा

रेलवे ने मध्य प्रदेश में अब तक 408.15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की

रेलवे ने मध्य प्रदेश में अब तक 408.15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की

रेलवे ने मध्य प्रदेश में अब तक 408.15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की

यात्रियों की संख्या में कमी के कारण रेलवे ने 17 मई तक कैंसिल कर दी 31 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Leave a Reply