जबलपुर. भारतीय रेलवे द्वारा कोरोना काल में मरीजों को बचाने के लिए जीवन रक्षक के रूप में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है. इसे रोल ऑन रोल ऑफ सेवा के तहत ऑक्सीजन टैंकरों को ट्रक के माध्यम से जल्द से जल्द उनके गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाया जा रहा है. इस सुविधा के अंतर्गत देश भर के राज्यों को जहां ऑक्सीजन टैंक सीधे ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता फैक्ट्री से शीघ्रता शीघ्र अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं. इस अभियान के अंतर्गत अब तक 115 ऑक्सीजन एक्सप्रेस से देश के विभिन्न राज्यों में 444 टैंकरों में लगभग 7115 मीट्रिक टन चिकित्सा उपयोगी हेतु मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुका है.
मध्य प्रदेश के लिए 11वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस को तरल चिकित्सा ऑक्सीजन से भरे 04 टैंकरों के साथ रोल ऑन-रोल ऑफ सेवा दिनाँक 13 मई 2021 को दोपहर 12:30 बजे बोकारो से रवाना हुई और दिनाँक 14 मई 2021 को सागर (मकरोनिया) पहुंची. इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के 04 टैंकरों में 46.96 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन(रुरूह्र) भरी है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 04 टैंकर तरल चिकित्सा ऑक्सीजन
मकरोनिया (सागर) में अनलोड किये गए. यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से कोटशिला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, नई कटनी जंक्शन होते हुए सागर के मकरोनिया पहुंची. जिसमें बोकारो से सागर तक के लिए 1100 किमी की दूरी तय की. भारतीय रेल द्वारा मध्यप्रदेश में कुल 11 ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचाई जा चुकी हैं जिनसे 36 टैंकरों में कुल 408.15 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की पूर्ति की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब ब्लैक फंगस की दहशत, आसपास के जिलों से जबलपुर पहुंच रहे मरीज..!
जबलपुर से सीएम शिवराजसिंह चौहान के जाते ही गैलेक्सी अस्पताल पर मेहरबान हो गया जिला प्रशासन
Leave a Reply