बारिश के पानी में डूबे दिल्ली के कई इलाके, नजफगढ़ में सड़क में समा गया ट्रक

बारिश के पानी में डूबे दिल्ली के कई इलाके, नजफगढ़ में सड़क में समा गया ट्रक

प्रेषित समय :13:32:24 PM / Thu, May 20th, 2021

नई दिल्ली. दिल्ली में चक्रवाती तूफान ताउते और पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को सुबह 10 बजे तक बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यह मई में किसी एक दिन की बारिश का रिकॉर्ड है। दो दिन से हो रही बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ है।

इसी बीच नजफगढ़ के खैरा मोड़ पर बारिश के चलते बीती रात सड़क धंस गई और उसी वक्स वहां से गुजर रहा ट्रक गड्ढे में गिर गया। सड़क धंसने से कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस जेसीबी की मदद से ट्रक को निकालने का काम कर रही है। इस हादसे से जनता को काफी परेशानी हो रही है। पुलिस ने यहां का ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया है।

आमतौर पर गर्मी के मौसम में दिन के अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड रखा जाता है। लेकिन, इस बार अधिकतम तापमान में गिरावट का रिकॉर्ड भी कायम हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्ष 1951 से मौजूद आंकड़े बताते हैं कि यह मई के महीने का सबसे कम अधिकतम तापमान है। वर्ष 1982 के मई महीने की 13 तारीख को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईएमडी ने 5 राज्यों को जारी किया एलर्ट, कोझिकोड में भारी बारिश

अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है तौकते, कई क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका

अरब सागर में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र 16 मई तक चक्रवाती तूफान में होगा तब्दील, भारी बारिश की चेतावनी

बिगड़ रहा मौसम : दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट

Leave a Reply