एंड्रॉयड 12 आखिरकार लॉन्च हो गया है. गूगल ने अपने Google I/O 2021 इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐलान कर दिया है और ये कई खास खूबियों के साथ पेश किया है. ये नया OS बड़े और बोल्ड नोटिफिकेशन, एडजस्टिंग लॉक स्क्रीन, क्विक सेटिंग, एडजस्टिंग स्क्रीन लाइट और कलर स्कीम के साथ आता है. साथ ही इसमें नई विजेट भी दी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि Android 12 को सबसे पहले Google Pixel पर उपलब्ध कराया जाएगा और इसके बाद ही कंपनी इसे बाकी स्मार्टफोन के लिए जारी करेगी. आइए जानते हैं किन खासियत के साथ आया है Android 12, जिससे बदल जाएगा फोन इस्तेमाल करने का एक्सपीरिएंस...
Android 12 में इस्तेमाल किए जाने खास फीचर्स की बात करें तो इसमें सिक्योरिटी पर काफी ज़्यादा फोकस किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम में काफी कुछ बदला हुआ मिलेगा, चाहें वह नोटिफिकेशन बार हो या फिर क्विक सेटिंग्स. नए OS में एक बड़ी लॉक स्क्रीन क्लॉक मिलेगी. साथ ही नए OS में क्विक सेटिंग को भी रिडिजाइन किया गया है.
गूगल असिस्टेंट एंड्रॉयड फोन का एक ज़रूरी हिस्सा है और इस बार इसे लेकर भी बदलाव किया गया है. गूगल असिस्टेंट का फीचर अब पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करने पर मिलेगा. क्विक सेटिंग में बड़ा बटन और होम कंट्रोल, गूगल वॉलेट दिए गए हैं. गूगल का दावा है कि इस नए OS में यूज़र्स को पहले के मुकाबले काफी फास्ट परफॉर्मेंस मिलेगी.
Android 12 में ChromeOS के साथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है. यूजर्स एंड्रायन फोन की मदद से Chromebook को अनलॉक कर सकते हैं. क्रोमबुक में यूज़र्स को अपने फोन से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. इतना ही नहीं कंपनी एक ऐसे टीवी ऐप पर काम कर रही है जो कि एंड्रायड टीवी के साथ काम करेगा. हालांकि फिलहाल इसे लेकर ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आ गया कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स वाला GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड
Telegram के 5 खास फीचर्स जो आपको WhatsApp पर भी नहीं मिलेंगे
दमदार फीचर्स से लैस Oppo A94 5G स्मार्टफोन हुआ लांच
रियलमी ने लॉन्च किए Realme 8 Series स्मार्टफोन जानिए फीचर्स
POCO F3 स्मार्टफोन की तस्वीरें हुई लीक, ऐसे होंगे फोन के फीचर्स
Leave a Reply