6GB रैम और 5000 mAH बैटरी से लैस, Poco M3 Pro बजट 5G स्मार्टफोन लांच

6GB रैम और 5000 mAH बैटरी से लैस, Poco M3 Pro बजट 5G स्मार्टफोन लांच

प्रेषित समय :12:41:48 PM / Thu, May 20th, 2021

Poco M3 Pro 5G को लेकर खबरें आ रही थीं। कई लीक्स और आधिकारिक टीजर्स के बाद अब इस फोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन कंपनी की M सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। यह फोन फास्ट स्पीड और ट्रेंडिंग स्पेक्स का एक कॉम्बो है। अगर आप इस फोन के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो हम आपको इसकी कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल दे रहे हैं। बता दें कि यह फोन ग्लोबली लॉन्च किया गया है। भारत में यह कब तक दस्तक देगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।

Poco M3 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता:

Poco M3 Pro 5G को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 यूरो यानी करीब 16,000 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 199 यूरो यानी करीब 16,000 रुपये है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर इसके बेस वेरिएंट को 159 यूरो और हाई-एंड वेरिएंट को 179 यूरो में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह फोन बेहद शानदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें कई खास फीचर्स हैं जो बजट रेंज में एक अच्छा चुनाव कहा जा सकता है। यह फोन ड्यूल-बैंड 5G पर काम करता है। इसमें 6.5 फुल एचडी+ डॉटडिस्प्ले के साथ आता है। Poco M3 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही इसके डिस्प्ले में डायनेमिक स्विच उपलब्ध कराया गया है जो रिफ्रेश रेट को डिस्प्ले के कंटेंट के मुताबिक 30Hz से 90Hz तक स्विच करने में मदद करता है।

Poco M3 Pro 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट समेत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। इसमें नाइट मोड, AI कैमरा 5.0, पोट्रेट मोड, स्लो-मोशन वीडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Poco M3 Pro 5G में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 2 दिन तक चल सकती है। यह फोन MIUI 12 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक, आईआर ब्लास्टर और ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ते में मिल रहा है तीन कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी MO2s बजट स्मार्टफोन

6000mAh बैटरी वाला जियोनी का स्मार्टफोन, 7 हज़ार से भी कम है कीमत

17 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Realme का प्रीमियम 5G स्मार्टफोन

बच्चों को क्यों लग जाती है स्मार्टफोन की लत? जानें कारण और बचाव

48MP मेन कैमरे के साथ Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M42 5G स्मार्टफोन

Leave a Reply