48MP मेन कैमरे के साथ Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M42 5G स्मार्टफोन

48MP मेन कैमरे के साथ Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M42 5G स्मार्टफोन

प्रेषित समय :11:52:01 AM / Thu, May 6th, 2021

सैमसंग ने आखिरकार भारत में अपने मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M42 5G एम सीरीज़ का पहला फोन है जिसे कि सैमसंग पे के साथ लाया गया है जोकि सैमसंग की मोबाइल पेमेंट सुविधा है। इसके साथ ही फोन में सैमसंग Knox मोबाइल सिक्योरिटी भी दी गई है। क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लाए गए इस फोन में मेन कैमरा 48MP का दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर व 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है जोकि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इस फोन को कंपनी दो स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ लेकर आई है। इसके 6GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 21,999 रुपए रखी गई है, वहीं 8GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए बताई गई है। हालांकि, इंट्रोडक्टरी कीमत के तहत अभी इस फोन के 6 जीबी वेरिएंट को 19,999 रुपए में व 8 जीबी वेरिएंट को 21,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।  

Samsung Galaxy M42 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 6.6-इंच की एचडी+, सुपर एमोलेड, इनफिनिटी-यू

प्रोसैसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी

रैम- 6GB/ 8GB

इंटर्नल स्टोरेज- 128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 11 पर आधारित One UI 3.1

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप- 48MP (प्राइमरी सेंसर) + 8MP (अल्ट्रा वाइड लेंस) + 5MP (मैक्रो सेंसर) +  (5MP डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा- 20MP

बैटरी- 5,000 mAh (15W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

6 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Samsung का 7000mAh बैटरी वाला पॉपुलर स्मार्टफोन

शाओमी ने लॉन्च किया गेमिंग स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 23,000 रुपये

48MP कैमरा के साथ Moto G50 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

पहले से और भी सस्ता मिल रहा है Samsung का नया बजट स्मार्टफोन

Realme का 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, सिर्फ 6,799 रुपये में

Nokia के नए स्मार्टफोन में पांच कैमरे, प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का

Leave a Reply