छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने गढ़चिरौली में 13 नक्सली मार गिराए, हथियार बरामद, ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने गढ़चिरौली में 13 नक्सली मार गिराए, हथियार बरामद, ऑपरेशन जारी

प्रेषित समय :15:13:38 PM / Fri, May 21st, 2021

रायपुर. लगातार हो रही नक्सली वारदात पर लगाम लगाने के लिए फोर्स ने मोर्चा खोल दिया है. नक्सलियों के खात्मे के लिए तेजी से अभियान चलाया जा रहा है. गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. शुक्रवार सुबह करीब 13 नक्सलियों को फोर्स ने मार गिराए. इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं. 13 शवों को फोर्स ने अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन जारी है.

गढ़चिरौली के एटापल्ली में ऑपरेशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है. इसकी पुष्टि गढ़चिरौली के डीआइजी संदीप पाटिल ने की है. छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ हुई है.

कोटमी थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में माओवादी ढेर हुए हैं. मारे गए नक्सलियों की बॉडी रिकवर किये जाने की बात अधिकारी बोल रहे हैं. फोर्स का कहना है कि सर्चिंग जारी है. गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल का कहना है कि सी-60 फ़ोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

DRG जवानों ने 5 नक्सली स्मारक किए ध्वस्त, बीजापुर में भी 3 गिराए

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली ढेर

नक्सली हमला इंटेलिजेंस फेलियर नहीं, नहीं रुकेगा हमारा ऑपरेशन: सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: अब तक 22 जवानों के शव बरामद, एक जवान अभी भी लापता

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद, 3 नक्सली भी मारे गए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिये आईईडी लगाते समय विस्फोट, एक नक्सली की मौत

Leave a Reply