एयर इंडिया का डाटा लीक: 45 लाख यात्रियों की निजी जानकारी पहुंची हैकर्स के पास

एयर इंडिया का डाटा लीक: 45 लाख यात्रियों की निजी जानकारी पहुंची हैकर्स के पास

प्रेषित समय :07:58:31 AM / Sat, May 22nd, 2021

नई दिल्ली. सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया का डाटा लीक होने का मामला सामने आया है. कंपनी के मुताबिक इस घटना ने 45 लाख यात्रियों के डाटा को प्रभावित किया है. कंपनी ने कहा कि इसमें उपभोक्ताओं की निजी जानकारियां जिसमें नाम, डेट ऑफ बर्थ, कॉन्टैक्ट, पासपोर्ट की जानकारी, टिकट की जानकारी स्टार एलायंस, एयर इंडिया फ्रिक्वेंट फ्लायर डाटा और क्रेडिट कार्ड की जानकारी शामिल है.

एयर इंडिया के मुताबिक डाटा ब्रीच की ये घटना 26 अगस्त 2011 से 3 फरवरी 2021 के बीच की है. कंपनी ने क्रेडिट कार्ड के संबंध में कहा कि हमारे डेटा प्रोसेसर के पास सीवीवी अथवा सीवीसी नंबर नहीं होते हैं. बाद में हमारे डाटा प्रोसेसर ने इस बात को सुनिश्चित किया कि प्रभावित सर्वर पर किसी तरह की कोई असामान्य गतिविधि नहीं देखी गई.

एयर इंडिया के मुताबिक इस घटना के सामने आने के बाद तुरंत उसने इसकी जांच की. प्रभावित सर्वर्स को सुरक्षित किया गया. क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं से संपर्क किया गया और उन्हें सूचित किया गया. साथ ही एयर इंडिया एफएफपी प्रोग्राम के पासवर्ड को रीसेट किया गया.

डाटा सुरक्षित रहे इसको लेकर कंपनी ने यात्रियों से कहा है कि वे अपना पासवर्ड बदलें. बयान में एयर इंडिया ने कहा कि हम और हमारे डाटा प्रोसेसर कार्रवाई जारी रखेंगे, इस बीच हम यात्रियों को पासवर्ड बदलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. यात्रियों की निजी जानकारी को सुरक्षित रखना हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फ्रांस से जल्द भारत आयेंगे चार और राफेल लड़ाकू विमान, हाशिमारा एयरबेस पर होंगे तैनात

नागपुर में टेक ऑफ के पहले निकला विमान का पहिया, इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट में हुई सेफ लैंडिंग

रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आया एमपी सरकार का विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

दुबई से छह विशेष क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लेकर पावागढ़ एयरबेस पहुंचा वायुसेना का विमान

Leave a Reply