नई दिल्ली. इस साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च तिमाही में स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर Apple का दबदबा रहा. एप्पल के लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iPhone 12 Series का दबदबा न सिर्फ रेवेन्यू के मामले में बल्कि वॉल्यूम में भी रहा. जनवरी-मार्च तिमाही में स्मार्टफोन इंडस्ट्री के रेवेन्यू में एक तिहाई हिस्सा आईफोन 12 सीरीज का रहा. इसके अलावा मार्केट वॉल्यूम वाइज भी यह आगे रही. दूसरे स्थान पर बात करें तो यहां भी एप्पल ने बाजी मारी और आईफोन 11 न सिर्फ रेवेन्यू के मामले में बल्कि वॉल्यूम के आधार पर भी अपने कंपटीटर्स को पीछे किया. यह खुलासा काउंटरप्वाइंट की एक रिपोर्ट से हुआ है.
एप्पल ने पिछले साल अक्टूबर 2020 में आईफोन 12 सीरीज लांच किया था जो कंपनी का अब तक का सबसे सफल सीरीज बन चुका है. काउंटरप्वाइंट की रिसर्च के मुताबिक 2021 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन इंडस्ट्री का 32 फीसदी रेवेन्यू आईफोन 12 सीरीज से आया. आईफोन 12 सीरीज से मिले रेवेन्यू में सबसे अधिक रेवेन्यू करीब 12 फीसदी आईफोन 12 प्रो मैक्स से आया. इसके बाद आईफोन 12 से 11 फीसदी और आईफोन 12 प्रो से 9 फीसदी रेवेन्यू हासिल हुआ. आईफोन 12 सीरीज से एप्पल को दुनिया भर से करीब 10 हजार करोड़ (73 लाख करोड़ रुपये) का रेवेन्यू हासिल हुआ.
इस रेस में आईफोन ने दक्षिण कोरिया और चीन की दिग्गज कंपनियों सैमसंग और हुवावे को पछाड़ दिया है. आईफोन 12 सीरीज और आईफोन 11 सीरीज के बाद पहली तिमाही में कुल रेवेन्यू में 3 फीसदी हिस्सा सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एस21 5जी का 2 फीसदी और हुवावे के मेट 40 प्रो का 2 फीसदी हिस्सा रहा.
वॉल्यूम वाइज बात करें तो इस साल की पहली तिमाही में दुनिया भर में सबसे अधिक बिक्री आईफोन 12 की हुई. इसकी हिस्सेदारी कुल स्मार्टफोन बिक्री में 5 फीसदी की रही है. इसके बाद कुल स्मार्टफोन बिक्री में 4 फीसदी हिस्सेदारी आईफोन 12 प्रो मैक्स, 3 फीसदी हिस्सेदारी आईफोन 12 प्रो और 2 फीसदी हिस्सेदारी आईफोन 11 की रही. इसका मतलब हुआ कि सबसे अधिक बिकने वाले टॉप 3 स्मार्टफोन एप्पल के रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-6GB रैम और 5000 mAH बैटरी से लैस, Poco M3 Pro बजट 5G स्मार्टफोन लांच
सस्ता हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी वाला Galaxy F41 स्मार्टफोन
सस्ते में मिल रहा है तीन कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी MO2s बजट स्मार्टफोन
6000mAh बैटरी वाला जियोनी का स्मार्टफोन, 7 हज़ार से भी कम है कीमत
Leave a Reply