नालंदा. बिहार के नालंदा जिले के सोहसराय में शादी के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन की तुरंत मौत हो गई. विदाई के बाद ससुराल में दरवाजे पर रस्में की जा रही थीं. इस दौरान दुल्हन कांपने लगी. दुल्हन की यह स्थिति देख ननद ने ग्लूकोज और नींबू का शरबत पिलाया, लेकिन कुछ ही देर में दरवाजे के पास वो गिर गई. अस्पताल में दुल्हन को मृत घोषित कर दिया गया.
सोहसराय के विकास कुमार की शादी नवादा के रहने वाले गोपाल पंडित की बेटी आरती कुमारी के साथ हुई थी. 24 मई को बन्धुबाजार सोहसराय से नवादा के गोला रोड बारात गई थी.
लॉकडाउन में ही दोनों की शादी हुई. इसके बाद मंगलवार को दुल्हन की विदाई हुई. ससुराल के दरवाजे पर गाल सेंकाई रस्म के दौरान दुल्हन की सेहत खराब होने लगी. लोगों को लगा कि शादी के दौरान थकावट की वजह से ऐसा हो रहा है. ननद ने ग्लूकोज और शरबत भी पीने को दिया कि भाभी ठीक हो जाएगी, लेकिन, ऐसा नहीं हो सका.
अस्पताल में डॉक्टर ने बताया मृत
गाड़ी से उतरकर दरवाजे के पास पहुंचने से चंद कदम पहले ही दुल्हन गिर गई. आनन-फानन में उसे उठाकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने नब्ज चेक कर मृत घोषित कर दिया. लड़की का भाई अपनी बहन के मृत शरीर को लेकर नवादा चला गया है. जिस बहन की भाई ने डोली उठाई थी. उसी की एक दिन के भीतर ही अर्थी उठानी पड़ी. दुल्हन की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल बन गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार में नहीं थम रहे अपराध, शूटर्स ने गोपालगंज के बड़े व्यापारी को दिनदहाड़े गोलियों से भूना
कोरोना के कारण यूपी-बिहार के लिये चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल
बिहार: नाले से निकलते ही बजरंग बली के शरण में पहुंचा सांड, यह है मामला
बिहार चुनाव में BJP के स्टार प्रचारकों की विमान यात्रा पर खर्च हुए 24 करोड़ रुपए
बिहार: तेजस्वी यादव की अनूठी पहल, अपने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, मुफ्त होगा उपचार
Leave a Reply