झांसी. ग्राम पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार को सभी आठ विकास खण्डों में कुल 291 ग्राम प्रधानों को वर्चुअली पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। 88 ग्राम प्रधानों को 26 मई को भी शपथ दिलाई जायेगी। 27 मई को ग्राम पंचायत की प्रथम बैठक होगी। इसके साथ ही गांव की सरकार काम करना प्रारंभ कर देगी और गांव के रुके हुए विकास कार्य शुरु हो जाएंगे।
जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश राम गौतम ने बताया कि जनपद झांसी में आठ विकासखण्डों में कुल 496 ग्राम प्रधान निर्वाचित हुये हैं। जिनमें से 379 को शपथ दिलाई जानी है। आज 291 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई तथा कल 26 मई को शेष 88 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि 117 ग्राम प्रधानों को कोरम पूरा न होने के कारण अभी शपथ नहीं दिलाई जा सकी। उन्हें कोरम पूरा होने के बाद ही शपथ दिलाई जायेगी। इसके चलते उनके गांवों के विकास कार्य भी उनके द्वारा नहीं कराए जा सकेंगे।
बामौर ग्राम पंचायत का शपथ गृहण समारोह सम्पन्न हुआ। ग्राम प्रधान संजय गुप्ता को तहसीलदार राकेश कुमार ने ऑनलाइन सपथ दिलाई। प्रधान के साथ सदस्यों को भी सपथ दिलाई। इस अवसर पंचायत सचिव राकेश नरवरिया उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत भदरवारा बुजुर्ग मे ग्राम प्रधान सुमन नन्द किशोर पटेल को एवं सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ तहसीलदार राकेश कुमार ने आनलाइन दिलाई।
इस अवसर पर पंचायत सचिव रविशंकर राजपूत, नन्दकिशोर पटेल उपस्थित रहे। बामौर ब्लॉक की 66 ग्राम पंचायतों मे से 57 को शपथ दिलाई जानी थी। जिसमें से आज 44 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। कल 26 मई को शेष 13 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जायेगी। नौ ग्राम पंचायत में कोरम पूरा न होने के कारण प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकी। एडीओ पंचायत प्रभारी रघुनन्दन ने बताया कि देवरी, बरमपुरा आलमपुरा, दखनेश्वर, सिया, शमशेरपुरा, घटियारी, सरसेड़ा, अडजरा मे शपथ नहीं दिलाई जा सकी।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में छोटे बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण में प्राथमिकता
यूपी के सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 1 जून से सभी जिलों में होगा 18+ का वैक्सीनेशन
यूपी में वैक्सीन न लगवाने वाले 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सस्पेंड
यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई गरीब कोटे से बने यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर
कोरोना के कारण यूपी-बिहार के लिये चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल
Leave a Reply