झांसी. सीएम योगी ने ऐलान किया है कि प्रदेश में 1 जून से सभी 75 जिलों में 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन होगा. फिलहाल प्रदेश में ज्यादा संक्रमण वाले 23 जिलों में ही 18+ वैक्सीनेशन हो रहा है.
सीएम योगी ने रविवार को झांसी में ये ऐलान करते हुए कहा कि अब सभी जिलों में 18 या इससे ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन होगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विशेषज्ञों ने दावा किया था कि कोरोना की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश में हर दिन 1 लाख से ज्यादा केस आएंगे पर हमने आने नहीं दिया.
सीएम योगी रविवार को झांसी और बांदा जिले के दौरे पर आए थे. इसी दौरान उन्होंने झांसी में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने इस दौरान मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी लहर में कुछ अंतर था. फर्स्ट वेब में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हुई, लेकिन दूसरी लहर में जितना तेज संक्रमण था, उतनी तेजी से ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम योगी का बड़ा ऐलान: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से पहले यूपी में सभी को लगेगी वैक्सीन
सीएम योगी का फर्जी OSD बनकर अफसरों से 2 करोड़ की उगाही, 4 गिरफ्तार
योगी सरकार का बड़ा निर्णय: विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए शुल्क वृद्धि पर लगाई रोक
13,000 से अधिक खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ आयेगा चिकित्सा बीमा के दायरे में
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र लिखकर दिए 5 सुझाव
Leave a Reply