आगरा. यूपी के यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को अचानक से दोपहर करीब 1.15 बजे एक विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी. बताया जा रहा है कि आगरा-नोएडा की ओर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा था, तभी आसमान में एक विमान चक्कर काटने लगा. आनन फानन में पुलिस पहुंच गई और अपनी मौजूदगी में विमान की लैंडिंग कराई.
बताया जा रहा है कि ये चार्टर प्लेन है और विमान का ईंधन खत्म हो गया है, इसलिए यहां लैंड कराना पड़ा. जानकारी के अनुसार नारनौल से अलीगढ़ के लिए जा रहे एयरक्राफ्ट की गुरुवार दोपहर में तेल की सप्लाई बंद हो गई और एयर क्राफ्ट नीचे गिरने लगा. पायलट ने एयर क्राफ्ट को आपातकाल की स्थिति में यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरक्षित उतार लिया. पायलट के साथ दूसरा सहायक पायलट भी मौजूद है. एयरक्राफ्ट की आपात लैंडिंग की जानकारी मिलने पर थाना नौहझील पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ट्रैफिक को रोक दिया गया. इसके बाद पुलिस ने मथुरा से नोएडा की तरफ जाने वाले ट्रैफिक का डायवर्जन कर दिया.
अलीगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी का एयरक्राफ्ट उड़ाने का ट्रेनिंग सेंटर है. इसी के एयर क्राफ्ट को पायलट जाग्रत सिंह, सहायक पायलट उदित गोयल के साथ लेकर नारनौल से अलीगढ़ के लिए जा रहे थे. अचानक इंजन में तेल की सप्लाई बंद हो गई और एयरक्राफ्ट गिरने लगा. पायलट जाग्रत सिंह ने सूझबूझ से काम लेते हुए एयर क्राफ्ट को थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 72 के पास आपातकाल में उतार लिया. उस समय एक्सप्रेस वे खाली था और वाहन भी नहीं चल रहे थे. अगर कोई वाहन होता तो हादसा होने की संभावना से भी पुलिस अधिकारी इंकार नहीं कर रहे हैं.
सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर नौहझील लोकेश भाटी और यमुना एक्सप्रेस वे की राहत टीम मौके पर पहुंच गई. एयर क्राफ्ट के नीचे उतरने पर लोग एकत्र हो गए, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का घेरा कस कर तमाशबीन भीड़ को हटाया. एसपी देहात श्रीश्वंद्र ने बताया, यमुना एक्सप्रेस वे पर यातायात डायवर्जन कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है. पायलट और सह पायलट दोनों सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी आने के कारण एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. अभी पायलट तकनीकी खराबी को दूर करने के प्रयास में लगे हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी, एमपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में घटी ऑक्सीजन की मांग
यूपी में होगा बड़ा उलटफेर ,योगी की कुर्सी तो सलामत रहेगी,लेकिन केन्द्र पेंच जरूर कसेगा
यूपी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला, कहा- अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है
Leave a Reply