राजस्थान: भरतपुर से BJP सांसद रंजीता कोली पर बदमाशों ने किया हमला

राजस्थान: भरतपुर से BJP सांसद रंजीता कोली पर बदमाशों ने किया हमला

प्रेषित समय :10:58:11 AM / Fri, May 28th, 2021

जयपुर. राजस्थान के भरतपुर से बीजेपी की सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर गुरुवार देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया. यह हमला रंजीता पर उस समय हुआ जब वो एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वैर कस्बे की सीएचसी का औचक निरीक्षण करने जा रही थीं. उसी दौरान धरसोनी गांव के पास कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. हमले में सांसद की गाड़ी का शीशा टूट गया. वहीं उन्हें अंदरूनी चोट भी आई.

उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल से रंजीता सीधा सर्किट हाउस आ गई. बता दें कि सांसद ने कुछ दिन पहले ही कोरोना के आंकड़े छुपाने को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया था.

सासंद की टीम ने घटना को लेकर बताया कि हमला बहुत खतरनाक था. हमले के बाद सांसद बेहोश हो गई थी. घटना के फौरन बाद पुलिस से संपर्क किया गया, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर 45 मिनट बाद पहुंची. सांसद की टीम ने आरोप लगाया कि भरतपुर कलेक्टर को लगातार फोन करने के बाद भी उनकी तरफ से फोन नहीं उठाया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा- केंद्र आंकड़ेबाजी छोड़कर वैक्सीन दे, वर्ना तीसरी लहर में हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे

राजस्थान में महंगा होगा पान-मसाला, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा

राजस्थान में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, 30 जून तक वैवाहिक कार्यक्रमों की नहीं होगी अनुमति

राजस्थान: बूढ़ी मां को बेटे ने जंगल में छोड़ा, 2 दिन भूखी-प्यासी पड़ी रही, ऐसे बची

राजस्थान: पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना संक्रमण से निधन

राजस्थान: BJP विधायक गौतम लाल मीणा का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

Leave a Reply