चिकन बिरयानी में नहीं मिला लेग पीस तो ट्विटर पर मंत्री से कर दी शिकायत

चिकन बिरयानी में नहीं मिला लेग पीस तो ट्विटर पर मंत्री से कर दी शिकायत

प्रेषित समय :15:59:43 PM / Sat, May 29th, 2021

हैदराबाद.  सोशल मीडिया की दुनिया बेहद निराली है. कई बार आपको ऐसे पोस्ट दिख जाते हैं कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते. इन दिनों आम जनता से सीधे संवाद करने के लिए ढेर सारे मंत्री और नेताजी ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहते हैं. शिकायत करते ही जनता को जवाब मिल जाता है. जनता खुश और मंत्री जी के भी वारे न्यारे, लेकिन कई बार लोग उल जुलूल मदद भी मांग लेते हैं. अब ज़रा तेलंगाना (Telangana) का ही ये मामला देखिए. भाई साहब को चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला तो फटाफट मंत्री जी को शिकायत कर डाली. और तो और नेताजी ने भी बड़े प्यार से ट्विटर पर उन्हें समझा डाला.

तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामाराव, यानी केटीआर ट्विटर पर बेहद लोकप्रिय हैं. हाल के दिनों में जिस किसी ने भी केटीआर से मदद मांगी उन्होंने किसी को निराश नहीं किया. खास कर कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के बीच उन्होंने लोगों को मेडिकल सुविधा और ई-पास के भी इंतज़ाम कराए. ऐसे में तेलंगाना के एक शख्स को लगा कि मंत्री जी लोगों के इतने मददगार हैं तो उन्हें भी वो जरूर मदद करेंगे.

हुआ ये कि रघुपति नाम के एक शख्स ने चिकन बिरानी का ऑनलाइन ऑर्डर किया. लेकिन जैसे ही वो खाने के लिए बैठा तो बेहद मायूस हो गया. वजह थी बिरयानी में लेग पीस का न मिलना. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर केटीआर को शिकायत कर डाली.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रहस्य रोमांच: कंजूसों का सम्राट निजाम हैदराबाद!

सागर के डाक्टर सत्येन्द्र मिश्रा ने जीती कोरोना से जंग, हैदराबाद से स्वस्थ होकर लौटे, अब जबलपुर में होगा इलाज

आईपीएल : राजस्थान की हैदराबाद पर 55 रनों से जीत, बटलर ने 64 बॉल पर 124 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली

रूस से स्पुतनिक-वी टीके की पहली खेप लेकर आया विमान हैदराबाद में उतरा (फ्रंट बैनर, दिल्ली बैनर)

रूस से स्पुतनिक-वी टीके की पहली खेप लेकर आया विमान हैदराबाद में उतरा

Leave a Reply