मंगल ग्रह का नीच राशि में प्रवेश, जानें क्या होगा सभी राशियों पर प्रभाव

मंगल ग्रह का नीच राशि में प्रवेश, जानें क्या होगा सभी राशियों पर प्रभाव

प्रेषित समय :18:41:29 PM / Sun, May 30th, 2021

युद्ध शक्ति और साहस का कारक देव सेनापति मंगल महाराज अपनी नीच राशि मे प्रवेश कर रहे है,मंगल ग्रह 2 जून से 20 जुलाई तक अपनी नीच राशि मे शनि महाराज की दृष्टि  मे रहेंगे
*नीच का मंगल क्या होता है*- मंगल ग्रह से सेना,पुलिस, आक्रमण और सुरक्षा देखी जाती है,हिम्मत और साहस के सभी कार्य मंगल ग्रह से ही किये जाते है,डॉक्टर, सेना,पुलिस, जोखिम भरे सारे कार्य इस ग्रह से ही देखे जाते है,मंगल ग्रह का उच्च और नीच हम  इस तरह से समझ सकते है,अपनी जान जोखिम मे डालकर दूसरी जान बचाने वाले का मंगल उच्च का होता है जैसे सैनिक वही आतंकवादी जो बम विस्फोट,दहशतगर्दी द्वारा मासूम लोगों की जान लेते है, इनका मंगल नीच का होता है, ऐसे लोग कायर, क्रूर निर्दयी होते है, दूसरे के dukh दुख को देखकर ही इन्हे आनंद आता है.

सभी राशियों के लिए मंगल ग्रह का प्रभाव

*मेष*- जनता से विरोध झेलना होगा, सामाजिक विरोध झेलना होगा, शारीरिक कस्ट का योग, अग्नि, विद्युत तथा दुर्घटना से सचेत रहे,शल्य क्रिया से बचें.
*वृषभ*-भाग्यवर्धक समय, रोजगार, काम धंधों मे किस्मत जोर मारेगी,विदेश से सफलता का योग.
*मिथुन*-धन आगमन का योग, कही से ऋण भी प्राप्त हो सकता है,कही से धन प्राप्ति के योग.
*कर्क*-मान सम्मान प्राप्ति का योग, विशेष अधिकार मिलेंगे,सेना, पुलिस मे कार्यरत लोगो के लिए शुभ समय. 
*सिंह*-सामाजिक विवादों मे तकलीफ का योग, दुर्घटना से बचें अन्यथा शल्य चिकित्सा का योग,वाहन या मकान के कारण तकलीफ का योग.
*कन्या*-शुभ समय,  आर्थिक लाभ के योग, पुराना रुका हुआ कार्य हो सकता है, अच्छा समय, सफलता तथा आकस्मिक लाभ का योग.
*तुला* कर्मक्षेत्र  मे विशेष सफलता का योग,अधिकार मे वृद्धि होगी, मान वृद्धि का योग, सेना, पुलिस से जुड़े लोगो के लिए खास समय. 
*व्रिसचिक*-भाग्यवर्धक समय, विशेष यात्रा भाग्य को बल देगी, खिलाडियों के लिए शानदार समय. 
*धनु*-आठवा मंगल यौन कस्ट तथा गुप्त रोग का कारक होता है, खानपान का ध्यान रखे,अग्नि, विद्युत से सतर्क रहे.
*मकर*-लोगों से विवाद और मतभेद के योग,परिवार व्यापार मे सहयोगियों से क्लेश और तनाव हो सकता है, इसे टालें.
*कुंभ*-रोग, ऋण, शत्रु नस्ट होंगे, विवादित कार्यो मे सफलता मिलेगी, पुरानी समस्या का अंत होगा, किसी भी विवाद को शांति से हल करें.
*मीन*-खानपान मे ध्यान रखे,आर्थिक लाभ का उत्तम योग, आमदनी के स्रोत अच्छा परिणाम देंगे.

*पंडित चंद्रशेखर नेमा " हिमांशु 
9893280184,7000460931

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 29 मई, 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

प्रश्न ज्योतिष से जान सकते कि कोई घटना घटित होगी या नहीं?

रोज 150 स्ट्रीट डॉग्स को चिकन बिरयानी खिलाते हैं नागपुर के ज्योतिषी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भारत से कब जायेगा कोरोना ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दशा-महादशाओं का फल

Leave a Reply