जयपुर. राजस्थान कोरोना वैक्सीन की बर्बादी रुक नहीं रही है. केंद्र सरकार रोज आंकड़े जारी कर बता रही है कि किस राज्य को कितनी वायल दी, कितनी डोज राज्यों ने खराब कर दी. एक वायल में 10 डोज होते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के 8 जिलों के 35 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 500 वायल डस्टबिन में मिली हैं, जिनमें करीब 2,500 से भी ज्यादा डोज हैं. जिनमें कुछ वायल तो 75 प्रतिशत तक भरे मिले.
केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में 16 जनवरी से 17 मई तक 11.50 लाख से ज्यादा कोविड डोज बर्बाद कर दिए गए. वैक्सीन की बर्बादी पर भी राज्य और केंद्र सरकार के अपने-अपने आंकड़े हैं.
राजस्थान सरकार बता रही है कि प्रदेश में वैक्सीन वेस्टेज महज 2 प्रतिशत है, जबकि अप्रैल में केंद्र ने 7 प्रतिशत और 26 मई को 3 प्रतिशत वैक्सीन खराब होना बताया है. वहीं केरल को जितनी वैक्सीन वायल मिलीं, उससे 87 हजार से ज्यादा लोगों को डोज लगाई गई. राजस्थान में ही स्वास्थ्य केंद्र हिंडौली की ओर से सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे लगे कैंप में एक भी डोज बर्बाद नहीं की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल : राजस्थान की हैदराबाद पर 55 रनों से जीत, बटलर ने 64 बॉल पर 124 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली
आईपीएल 2021: राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की तीसरी जीत
Leave a Reply