एक आदमी और उसके अहंकार के कारण देश की है ये स्थिति, राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना

एक आदमी और उसके अहंकार के कारण देश की है ये स्थिति, राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना

प्रेषित समय :14:10:11 PM / Mon, May 31st, 2021

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को कोविड से बचाव के लिए बनाई गई उनकी रणनीति और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर तंज कसा.

उन्होंने अपने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का आर्थिक प्रभाव यह पड़ा कि मई 2021 में बेरोजगारी दर डबल डिजिट में हो गई. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “एक आदमी और उसके अहंकार और एक वायरस और उसके म्यूटेंट्स की वजह से ऐसा हुआ.

मालूम हो कि राहुल बीते कुछ दिनों से केंद्र पर लगातार हमलावर रहे हैं. कभी वैक्सीन की कमी को लेकर को कभी ऑक्सीजन के आभाव में पर रहे लोगों को लेकर, राहुल हमेशा केंद्र के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते आए हैं. कल ही पीएम के मासिक कार्यक्रम मन की बात के शुरू होने से पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा था, ‘कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए-सही नीयत, नीति, निश्चय. महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!’

राहुल कई बार मोदी सरकार की नीतियों की खुलकर आलोचना कर चुके हैं. शनिवार को ही उन्होंने मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘पीएम की झूठी छवि के लिए किसी भी विभाग का मंत्री किसी भी विषय पर कुछ भी बोलने के लिए मजबूर हैं.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत की मौजूदा सरकार को अलग तरह से पेश करने की हो रही राजनीतिक कोशिश: एस. जयशंकर

एक भी मृत्यु दुखद होती है, लेकिन कमलनाथ मौत में खोज रहे हैं राजनीति का अवसर: सीएम चौहान

नेपाल में राजनीतिक संकट : प्रचंड के समर्थन वापस लेने से ओली सरकार अल्पमत में

Leave a Reply