नई दिल्ली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 1000 करोड़ रुपये के मानहानि दावे के नोटिस के बाद योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने विरोधी कदम उठाया है. आरोप लगाया कि रामदेव पतंजलि की कोरोनिल दवा के बारे में गलत बयानबाज़ी कर रहे हैं और भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं. डीएमए ने रामदेव को ऐसा करने से रोकने के लिए बुधवार को हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया.
इस बारे में एक ट्ववीट करते हुए बार एंड बेंच ने जानकारी दी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने 22 मई को रामदेव के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई थी क्योंकि रामदेव ने कथित तौर पर एलोपैथी को 'स्टूपिड साइन्स' कहा था. यही नहीं, एसोसिएशन से जुड़े कई डॉक्टरों ने रामदेव के बयानों का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन भी किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए IMA ने रखी शर्त
योगगुरु रामदेव का तीखा हमला- डॉक्टर्स ने नहीं योग ने बचाई कोरोना से लाखों लोगों की जान
बाबा रामदेव की हुंकार, किसी के बाप में दम नहीं जो उन्हें कर सके अरेस्ट
IMA का बाबा रामदेव को मानहानि का नोटिस, बयान पर माफी मांगें
बाबा रामदेव एलोपैथिक चिकित्सा वाला बयान वापस लें, डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा पत्र
Leave a Reply