जियो के 98 रुपये वाले नए रिचार्ज से बेहतर है BSNL का 97 रुपये वाला प्लान

जियो के 98 रुपये वाले नए रिचार्ज से बेहतर है BSNL का 97 रुपये वाला प्लान

प्रेषित समय :12:13:18 PM / Thu, Jun 3rd, 2021

रिलायंस जियो ने हाल ही में 98 रुपये वाला अपना प्रीपेड प्लान रीलॉन्च किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी अपने ग्राहकों को 97 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है। बता दें कि रिलायंस जियो ने पिछले साल 98 रुपये वाले प्लान को अचानक बंद कर दिया था। अब एक बार फिर 98 रुपये वाला प्लान जियो ग्राहकों के लिए लाया गया है। आज हम करेंगे जियो और बीएसएनएल के 100 रुपये से कम वाले प्लान की तुलना। 

बीएसएनएल का 97 रुपये का प्लान

बीएसएनएल के 97 रुपये वाले प्लान में वॉइस कॉलिंग बेनिफिट ऑफर किया जाता है। यह वॉइस कॉलिंग बिना किसी FUP लिमिट यानी अनलिमिटेड है। बात करें वैलिडिटी की तो 97 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान 18 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बीएसएनएल ग्राहकों को 2 जीबी FUP डेटा हर दिन मिलता है। यानी 28GB डेटा का फायदा ग्राहक ले सकते हैं। बीएसएनएल के प्लान में Lokdhun कॉन्टेन्ट का फ्री ऐक्सिस दिया जाता है।

जियो का 98 रुपये वाला प्लान

जियो के 98 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जाती है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है यानी ग्राहक कुल 21 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं। जियो के 98 रुपये वाले प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियोसिनेमा, जियोटीवी, जियोम्यूजिक, जियोन्यूज का ऐक्सिस फ्री मिलता है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Jio, Airtel और Vi के दमदार प्लान! कम कीमत में मिल रहे हैं दोगुना फायदे

40 की उम्र के बाद ऐसा हो पुरुषों का डाइट प्लान, रहेंगे स्वस्थ दिखेंगे यंग

Vi का 2,595 रुपये का प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

किसानों की बड़े प्रदर्शन की तैयारी, 3 हजार गाडिय़ां पहुंची सिंघु बॉर्डर, ये है प्लान

सस्ता रिचार्ज प्लान! सिर्फ 8 रुपये खर्च करके हर दिन मिलेगा 4GB डेटा

Leave a Reply