सोया चाप करी

सोया चाप करी

प्रेषित समय :09:41:03 AM / Thu, Jun 3rd, 2021

उत्तर भारत में सोया चाप करी बहुत ही मशहूर है. प्रोटीन से भरी सोया चाप करी न केवल हेल्दी होती है बल्कि काफी स्वादिष्ट भी होती है. यह पूरी तरह एक वेजिटेरियन डिश है लेकिन यह नॉनवेज की तरह दिखाई देती है. सोया चाप बनाने में काफी आसान होता है. सोया चाप को कई बार स्क्यूअर और तंदूर में भी बनाया जाता है. अगर घर पर कुछ अलग और स्वादिष्ट खाना चाहते हैं तो सोया चाप करी की रेसिपी जरूर ट्राई करें. आइए आपको बताते हैं इसकी रेसिपी के बारे में.

सामग्री

2 टेबल स्पून तेल

4 सोया चाप स्टिक

1 तेजपत्ता

1 टी स्पून जीरा

2 टेबल स्पून प्याज का पेस्ट

1/2 टी स्पून नमक

1 टी स्पून हल्दी पाउडर

1 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट

1 टी स्पून धनिया पाउडर

1 टी स्पून जीरा पाउडर

1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

1 कप पानी

1 कप टमाटर का पेस्ट

2 टेबल स्पून हरा धनिया

एक चुटकी कसूरी मेथी

1/2 टी स्पून गरम मसाला

1/2 कप क्रीम

विधि

एक पैन में तेल डालें और इसमें सोया चाप स्टिक डाल दें. इन्हें हल्का ब्राउन होने तक फ्राई कर लें. सोया चाप स्टिक को तलने के बाद बाहर निकाल लें और अब बचे हुए तेल में तेजपत्ता, जीरा और प्याज का पेस्ट डालकर भूनें. हल्का सा भूनने के बाद इसमें नमक और हल्दी डालें. इन्हें अच्छे से मिलाएं और इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें. सभी मसालों को अच्छे से मिलाकर इसमें पानी डालें. अब इसमें टमाटर का पेस्ट डालें और ग्रेवी को धीमी आंच पर पकाएं. हरा धनिया और कसूरी मेथी के साथ इसमें गर्म मसाला मिक्स करें. इन्हें अच्छे से मिलाने के बाद इसमें क्रीम डालें और एकबार फिर अच्छे से मिक्स करें. इसमें अब फ्राई की हुई सोया चाप स्टिक डालकर थोड़ी देर पकाएं. क्रीम से गार्निश करके सर्व करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रोटीन से भरपूर सोया चंक्स की स्वादिष्ट सब्जी

सोया पुलाव

सोया चंक्स पुलाव

सोया पुलाव

Leave a Reply