रायपुर. देश में इस वक्त महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पेट्रोल डीजल के बाद लगातार खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों से जनता परेशान है. ऐसे में बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल ने बढ़ती महंगाई को लेकर बेतुका बयान दिया है. उनका कहना है कि जिन लोगों को महंगाई आपदा लगती है वे खाना खाना छोड़ दें.
बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जिन्हें मंहगाई राष्ट्रीय आपदा लग रहा वह खाना-पीना छोड़ दें, ऐसे लोग अन्न त्याग दें और पेट्रोल डीजल का उपयोग बंद कर दें, तो महंगाई खुद ब खुद कम हो जाएगी. पूर्व मंत्री ने कहा है कि कांग्रेसी और कांग्रेस को वोट देने वाले ऐसा करेंगे तो महंगाई कम हो जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, बरत रहे कोरोना से एहतियात
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों ने गिनाई केंद्र की कमजोरी और नाकामियां
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में ईनामी महिला नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़: टूलकिट मामले में गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे डॉ रमन सिंह, पुलिस की बढ़ी परेशानी
Leave a Reply