देश मेें 59 दिनों के बाद आये कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले, रिकवरी दर में हुआ इजाफा

देश मेें 59 दिनों के बाद आये कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले, रिकवरी दर में हुआ इजाफा

प्रेषित समय :11:12:48 AM / Sat, Jun 5th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन मौत की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1 लाख 20 हजार 529 नए कोरोना केस आए और 3380 संक्रमितों की जान चली गई है.

हालांकि इस दौरान 1 लाख 97 हजार 894 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 80,745 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले इतने कम कोरोना केस 6 अप्रैल को 1.15 लाख केस दर्ज किए गए थे.

आज देश में लगातार 23वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 4 जून तक देशभर में 22 करोड़ 78 लाख 60 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 36 लाख 50 हजार टीके लगाए गए. वहीं अब तक कुल 36 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 6 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन नहीं बेचेगी पंजाब सरकार, वापस लिया फैसला

भारत में 60% सीनियर सिटीजन ने लगवाया कोरोना का टीका, इस मामले में यूएसए को पीछे छोड़ा

भारत में भी बच्चों को लगायी जायेंगी फाइजर की कोरोना वैक्सीन: डॉ गुलेरिया

पमरे के कोटा मंडल के अलोट में 37 रेल कर्मचारियों का हुआ वेक्सीनेशन, डबलूसीआरईयू कार्यकर्ता कर रहे प्रेरित, कोरोना योद्धाओं का सम्मान

दुनिया के लिये कोरोना सदी की सबसे बड़ी चुनौती, हमारे वैज्ञानिकों ने मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई: पीएम मोदी

कोरोना काल में सैर सपाटे के लिए परफेक्ट जगह है कानाताल

Leave a Reply