कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के अलोट में लगातार रेल कर्मचारियों, उनके परिजनों का वैक्सीनेशन कराने के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार जुटे हुए हैं और उन्हें इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस मौके पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया.
वेस्ट सेंट्रल रेल्वे एम्प्लॉज यूनियन आलोट ब्रान्च के सचिव रमेश नायक ने बताया कि इसी क्रम में आज शुक्रवार 4 जून को अम्बेडकर भवन आलोट में 37 रेल कर्मचारियों को वेक्सिनेशन किया गया, जबकि गुरुवार 3 जून को भी करीब 60 रेलकर्मी को कोविड वेक्सिनेशन हुवा है एवं पूर्व में 45 उम्र के करीब 70 कर्मचारियों को लग चुका है एवं स्लॉट बुक कर के भी कई कर्मचारियों ने टीका लगवालिया है कर्मचारी को लगातार डबलूसीआरईयू आलोट ब्रान्च द्वारा कोविड ठीके के लिए जाग्रत किया जा रहा है. प्रशासन से लगातार बात कर कर्मचारियों को वेक्सीनलगवाई जा रही है.
आज प्रशासन के इशी सहयोग के रूप में हॉस्पिटल स्टाफ़, पुलिस विभाग, नगर पंचायत के कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे वीर योद्धाओं का आज वेस्ट सेट्रल रेल्वे एम्प्लॉज यूनियन के विक्रमगढ़ आलोट ब्रान्च के द्वारा सम्मान किया गया इस मौके पर ब्रान्च सचिव रमेश नायक, मनराज मीणा, चरण सिंह आदि उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-18+ वालों के लिए मई में 2 करोड़ खुराक खरीद सकते हैं राज्य, केंद्र ने तय किया कोटा
Leave a Reply