पर्यावरण के प्रति जागरुक करने 24 हजार किलोमीटर चलाई साइकिल

पर्यावरण के प्रति जागरुक करने 24 हजार किलोमीटर चलाई साइकिल

प्रेषित समय :09:10:11 AM / Sat, Jun 5th, 2021

राजनांदगांव. 23 वर्षीय यश सोनी ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है. यश ने इसकी शुरुआत 1 साल पहले की थी, लेकिन एन समय पर कोरोना महामारी के चलते डाउन होने से यस बीच में ही अपने अभियान को रोक दिए थे. जिसे अब उसने पुरा कर लिया. पर्यावरण दिवस पर यह युवक लोगों को जागरुक कर रहा है, ताकि लोगों का पर्यावरण के प्रति झुकाव बढ़े.

राजनांदगांव नगर निगम को स्वच्छता सर्वे में आगे रैंक में लाने और स्वच्छ बनाने के लिए इंदौर सहित बैतूल व नागपुर गए थे. इस दौरान उन्होंने साइकिल से ही तीनों शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था और लॉकडाउन खत्म होने के बाद यश ने अपना अभियान पूरा करते हुए 20000 (बीस हजार) किलोमीटर का सफर साइकिल में ही पूरा किया. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया. उनका कहना था कि कम दूरी के लिए लोग और अपने शहर में घूमने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करें, ताकि पर्यावरण स्वस्थ रहे. साइकिलिंग करने से हेल्थ भी अच्छी रहती है. पेट्रोल और अन्य ईंधन की खपत भी कम हो जाती है, क्योंकि हम अगर साइकिल का इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित ही पेट्रोल और डीजल बचेगा और पर्यावण स्वच्छ रहेगा.

यश का साइकिल और पर्यावरण के प्रति प्रेम ने एक ललक सी जगा दी. 5 साल की उम्र से साइकिल के प्रति इनका प्यार और जुनून आज भी बरकरार है. यस सोनी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं, ताकि लोग बाइक और कार का कम से कम उपयोग करें. ऐसा करने से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश के मशहूर पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा का कोरोना संक्रमण से निधन

5जी टेक्नॉलजी के खिलाफ अभिनेत्री जूही चावला ने कोर्ट में दी याचिका, कहा- पर्यावरण और स्वास्थ्य को होगा नुकसान

विश्व साइकिल दिवस: क्या है इसका महत्व और फायदे

Leave a Reply