अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों बरपाया कहर, 2 दिनों में 119 लोगों की कर दी हत्या

अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों बरपाया कहर, 2 दिनों में 119 लोगों की कर दी हत्या

प्रेषित समय :16:36:46 PM / Tue, Jun 8th, 2021

काबुल. अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया शुरू करने के प्रयासों व अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान के हिंसक हमलों जोर बना हुआ है. केवल दो दिनों 3-4 जून को यहां हुई हिंसक झड़पों और सुरक्षा घटनाओं में कुल 119 लोग मारे गए. टोलो न्यूज ने रविवार को एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस दौरान 196 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक 3 जून को 54 लोग मारे गए थे जबकि अगले दिन 65 लोग मारे गए थे. 119 पीडि़तों में से 102 सुरक्षा बलों के सदस्य थे.

अधिकारी ने कहा कि दो दिनों में 17 नागरिक हताहत हुए जबकि 55 घायल हुए. इस बीच, रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि 3 जून को आठ प्रांतों में अफगान रक्षात्मक अभियानों में 183 तालिबान मारे गए थे, और 4 जून को छह प्रांतों में 181 आतंकवादी मारे गए थे. तालिबान ने हालांकि इन आंकड़ों को खारिज किया है. देश के स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग के अनुसार, बीते साल संघर्ष के कारण 2,950 से अधिक नागरिक मारे गए और 5,540 से अधिक घायल हो गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान का आतंकवाद पर बड़ा प्रहार, करीब 100 से अधिक तालिबानी आतंकी ढेर

अफगानिस्तान में तालीबानी आतंकियों ने शादी समारोह पर मोर्टार से गोले दागे गए, सात लोगों की मौत

अफगानिस्तान : काबुल में मस्जिद में विस्फोट में नमाज पढ़ रहे 12 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में भारतीय राजनयिक विनेश कालरा का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

अफगानिस्तान : तालिबान ने ईद को लेकर किया सीजफायर का ऐलान, 3 दिन तक नहीं लेगा लोगों की जान

Leave a Reply