अफगानिस्तान में तालीबानी आतंकियों ने शादी समारोह पर मोर्टार से गोले दागे गए, सात लोगों की मौत

अफगानिस्तान में तालीबानी आतंकियों ने शादी समारोह पर मोर्टार से गोले दागे गए, सात लोगों की मौत

प्रेषित समय :15:59:20 PM / Sun, May 30th, 2021

काबुल. उत्तरी अफगानिस्तान में एक विवाह समारोह पर मोर्टार से गोले दागे जाने से उनकी चपेट में आकर कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं. पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

कापीसा प्रांत के पुलिस प्रवक्ता शहयाक शोरेश ने रविवार को कहा कि तालिबान चरमपंथियों ने तागब जिले में एक सरकारी सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे, जिनकी चपेट में एक मकान भी आ गया. उन्होंने कहा कि हमला बीती रात हुआ. हालांकि तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने ट्वीट कर पुलिस पर आम लोगों के मकान को निशाना बनाकर मोर्टार से कई गोले दागने का आरोप लगाया.

तालिबान और सरकारी सुरक्षा बल हमलों के लिये एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में हमलावरों की पहचान मुश्किल से हो पाती है. संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से आम नागरिकों की रक्षा के लिये अधिक एहतियात बरतने की अपील की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान के काबुल में स्कूल के पास बड़ा बम धमाका, कई छात्रों समेत 25 की मौत

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खानमोह इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, लश्कर का 3 आतंकवादी ढेर

अफगान में आतंकियों ने मस्जिद में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में छुट्टी पर घर आये आर्मी जवान की आतंकियों ने की हत्या

Leave a Reply