चंडीगढ़/कोलकाता. पंजाब पुलिस ने एक ऑपरेशन को अंजाम देते हुए बुधवार को दो गैंगस्टर्स को गोलियों से उड़ा दिया. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन दोनों गैंगस्टर्स की पुलिसवालों की हत्या से संबंधित केस में तलाश थी. अधिकारी ने बताया कि पंजाब में 2 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की हत्या को लेकर गैंगस्टर जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह की तलाश थी. उसे कोलकाता में एक ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया.
एक सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस को कोलकाता पुलिस की मदद से भुल्लर और जसप्रीत सिंह को मारने में कामयाबी मिल पाई. पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा दोनों को कोलकाता में ढेर कर दिया गया है. इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के ऑर्गेनाइज्ड क्राइम क्रंट्रोल यूनिट (ओसीसीयू) की एक टीम को शामिल किया गया था. गौरतलब है कि 2 एएसआई भगवान सिंह और दलविंदर सिंह को 15 मई को लुधियाना जिले के जगरांव के न्यू ग्रेन मार्केट में गोली मार दी गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने के मामले में घिरी पंजाब सरकार, एक ही अस्पताल ने खरीदी थी 30,000 डोज
पंजाब में अमरिंदर सिंह पर आलाकमान ने जताया भरोसा, सिद्धू को बनाया जा सकता है कैबिनेट मंत्री
निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन नहीं बेचेगी पंजाब सरकार, वापस लिया फैसला
Leave a Reply