एलोपैथी के खिलाफ झंडा उठाने वाले योगगुरु रामदेव खुद भी लगवाएंगे कोरोना वैक्‍सीन

एलोपैथी के खिलाफ झंडा उठाने वाले योगगुरु रामदेव खुद भी लगवाएंगे कोरोना वैक्‍सीन

प्रेषित समय :09:34:40 AM / Thu, Jun 10th, 2021

नई दिल्ली. एलोपैथी के इलाज पर सवाल खड़े कर विवादों में घिरे योगगुरू बाबा रामदेव  भी अब कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से देश के हर राज्य में 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने का ऐलान किया. इसको लेकर बाबा रामदेव ने सभी से टीका लगवाने की अपील की है और घोषणा की है कि वे भी जल्द वैक्सीन लेंगे.

रामदेव ने कहा कि मैं भी जल्द ही वैक्सीन लगवाउंगा. रामदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह योग और आयुर्वेद का अभ्यास करें. योग बीमारियों के खिलाफ एक ढाल के रूप में काम करता है और कोरोना से होने वाली जटिलताओं से बचाता है.

ड्रग माफियाओं पर टिप्पणी करते हुए रामदेव ने कहा, “हमारी किसी संगठन के साथ दुश्मनी नहीं है और सभी अच्छे डॉक्टर इस धरती पर भगवान द्वारा भेजे गए दूत हैं. वह इस ग्रह के लिए एक उपहार हैं. हमारी लड़ाई देश के डॉक्टरों से नहीं है, जो डॉक्टर हमारा विरोध कर रहे हैं, वह किसी संस्था के जरिए नहीं कर रहे हैं.”

रामदेव ने आगे कहा, ” हम चाहते हैं कि दवाओं के नाम पर किसी को परेशान न किया जाए और लोगों को अनावश्यक दवाओं से बचना चाहिए. इसमें कोई संदेह नहीं है कि एलोपैथी आपातकालीन मामलों और सर्जरी के लिए बेहतर है.” उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर खोलना पड़ा, क्योंकि ड्रग माफियाओं ने फैंसी दुकानें खोली हैं, जहां वे बुनियादी और आवश्यक के बजाय बहुत ज्यादा कीमतों पर अनावश्यक दवाएं बेच रहे हैं.”

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बाबा रामदेव पर कोई रोक नहीं, उन्हें अपनी राय रखने का पूरा हक है: दिल्ली हाईकोर्ट

देश भर के रेजीडेंट डॉक्टर्स, बाबा रामदेव के खिलाफ 1 जून को प्रदर्शन करेंगे, बोले- माफी मांगे या एक्शन लिया जाए

कोरोनिल पर बाबा रामदेव के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची मेडिकल एसोसिएशन

बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए IMA ने रखी शर्त

योगगुरु रामदेव का तीखा हमला- डॉक्टर्स ने नहीं योग ने बचाई कोरोना से लाखों लोगों की जान

बाबा रामदेव की हुंकार, किसी के बाप में दम नहीं जो उन्हें कर सके अरेस्ट

Leave a Reply